नई दिल्ली। राजस्थान में अगामी विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव के लिए अब कम वक्त बचा है। ऐसे में सभी सियासी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने राज्य में जीत का डंका बजाने के लिए कमान अपने हाथ में ले ली है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के पाली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने सनातन विवाद को लेकर इंडिया गठबंधन को खरी-खरी सुनाई। इसके अलावा उन्होंने सीएम अशोक गहलोत और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया।
कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन की ये पहली हरकत नहीं है।
सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है ये पूरे देश ने देखा है।
कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं।
सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना।
क्या आप ये करने देंगे?
— BJP (@BJP4India) November 20, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन की ये पहली हरकत नहीं है सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है ये पूरे देश ने देखा है। कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं और सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की संस्कृति को खत्म करना। क्या आप ये करने देंगे?”
#WATCH पाली, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन की ये पहली हरकत नहीं है सनातन को लेकर इन्होंने क्या-क्या कहा है ये पूरे देश ने देखा है। कांग्रेस और उसके साथी सनातन को खत्म करने का ऐलान कर रहे हैं। सनातन को खत्म करने का मतलब है राजस्थान की… https://t.co/XEMTiVBbQh pic.twitter.com/BU4mdnKCbq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर हमला बोलते हुए कहा, ” जब से महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ पारित हुआ है, तब से इन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अभद्र अभियान छेड़ दिया है। घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां हमारी माताओं-बहनों के लिए की हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने तो विधानसभा में महिलाओं के प्रति घोर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। उन्होंने तो पाप किया, लेकिन कांग्रेस के एक भी नेता के मुंह से इसके विरोध में एक भी शब्द नहीं निकला। यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसे राजस्थान के लोग पहचान गए हैं। महिला विरोधी कांग्रेस कभी महिलाओं का कल्याण नहीं कर सकती। कभी महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर सकती। कांग्रेस ने राजस्थान को महिलाओं के खिलाफ अपराध में नंबर 1 बना दिया है।”
#WATCH पाली, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” जब से महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ पारित हुआ है, तब से इन्होंने महिलाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। घमंडिया गठबंधन के नेताओं ने बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणियां हमारी माताओं-बहनों के लिए की… https://t.co/A9Rh6SH2um pic.twitter.com/AhmVegP7tY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” हम सबको पता है कि जालौर जिले के कानिवाड़ा में हनुमान जी का प्राचीन मंदिर है उस हनुमान मंदिर में पीढ़ियों से दलित समाज के ही पुजारी हैं और पूजा करते हैं..ऐसी प्रेरणादायी भूमि पर कांग्रेस के संरक्षण में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है।”
#WATCH पाली, राजस्थान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” हम सबको पता है कि जालौर जिले के कानिवाड़ा में हनुमान जी के प्राचीन मंदिर में पीढ़ियों से दलित समाज के ही पुजारी हैं और पूजा करते हैं..ऐसी प्रेरणादायी भूमि पर कांग्रेस के संरक्षण में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है..कुछ… pic.twitter.com/mnCp3elRmo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 20, 2023
बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में इस वक्त कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं।