newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को सौंपा जाएगा नए चुनाव आयुक्त का कार्यभार, मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी वित्तीय परियोजनाएं लागू करने में महती भूमिका निभाने वाले पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार (Rajiv Kumar) शुक्रवार को निर्वाचन आयुक्त ( Election Commissioner) नियुक्त किए गए।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी वित्तीय परियोजनाएं लागू करने में महती भूमिका निभाने वाले पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार (Rajiv Kumar) शुक्रवार को निर्वाचन आयुक्त ( Election Commissioner) नियुक्त किए गए। वह अशोक लवासा (Ashok Lavasa) का स्थान लेंगे। कानून एवं न्याय मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 1984 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार की नियुक्ति अशोक लवासा से पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। लवासा का इस्तीफा 31 अगस्त,2020 से प्रभावी माना जाएगा। लवासा ने अपना इस्तीफा मंगलवार को राष्ट्रपति को भेजा था।

Rajiv Kumar

लवासा अगले महीने फिलीपींस स्थित एशियाई विकास बैंक (ADB) में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं। हालांकि 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी लवासा मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के दावेदार थे और चुनाव आयोग में उनका कार्यकाल अभी बाकी था।

Ashok Lavasa

लवासा ने 23 जनवरी, 2018 को भारत के चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार संभाला था और उन्हें अक्टूबर 2022 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में सेवामुक्त होना था लेकिन अब वे एडीबी के उपाध्यक्ष का पद संभालेंगे। उन्हें अगस्त में सेवानिवृत्त में होने वाले दिवाकर गुप्ता की जगह पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। एशियन डेवलपमेंट बैंक ने हाल ही में एक बयान जारी कर कहा था। एडीबी ने अशोक लवासा को प्राइवेट सेक्टर ऑपरेशंस और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए बैंक में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। वह दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 31 अगस्त तक का है।

पूर्व चुनाव आयुक्त लवासा इससे पहले भारत के केंद्रीय वित्त सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव और नागर विमानन मंत्रालय के सचिव सहित कई वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं।