newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar: इधर दिल्ली में कुमारस्वामी से मिले नीतीश कुमार, उधर बीजेपी ने JDS के सहयोग से जीता मेयर का चुनाव

Nitish Kumar: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त नीतीश कुमार जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी से मुलाकात कर रहे थे, उसी वक्त बीजेपी ने जेडीएस के सहयोग से मैसूर के मेयर और डेप्यूटी मैयर का चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की। ध्यान रहे कि बीजेपी और जेडीएस ने एक-दूसरे का साथ निभाकर ऐसे वक्त में चुनाव जीता है, जब नीतीश कमार पटना से दिल्ली की यात्रा सिर्फ और सिर्फ तमाम विपक्षियों को एकजुट करने के लिए कह रहे हैं।

नई दिल्ली। कभी पीएम मोदी और बीजेपी के मुरीद रहने वाले नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री के खिलाफ ही मोर्चा खोलने में जट चुके हैं। वे आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए अभी से ही जुट चुके हैं। इस सिलसिले में पहले तो उन्होंने बिहार में बीजेपी से नाता तोड़कर राजद संग सरकार बनाई और अब वे बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए मुलाकातों का सिलसिला शुरू कर चुके हैं। इसी कड़ी में पहले उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की, फिर जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी से मुलाकात की और इसके बाद आज उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की है। उधर, राजनीतिक पंडित उनके इस मुलाकात को आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से विपक्षी मोर्चेबंदी के रूप में देख रहे हैं। लेकिन, मुलाकात के इस सिलसिले के बीच कुछ ऐसा हो गया कि एकाएक चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त नीतीश कुमार जेडीएस प्रमुख कुमारस्वामी से मुलाकात कर रहे थे, उसी वक्त बीजेपी ने जेडीएस के सहयोग से मैसूर के मेयर और डेप्यूटी मैयर का चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज की। ध्यान रहे कि बीजेपी और जेडीएस ने एक-दूसरे का साथ निभाकर ऐसे वक्त में चुनाव जीता है, जब नीतीश कमार पटना से दिल्ली की यात्रा सिर्फ और सिर्फ तमाम विपक्षियों को एकजुट करने के लिए कर रहे हैं। ध्यान रहे कि मैसूर में मेयर पद के चुनाव में बीजेपी और जेडीएस ने पारस्परिक सहयोग से ऐसे वक्त में जीत हासिल की है, जब कुमारस्वामी और नीतीश कुमार के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजयी रथ को रोकने की बात पर मंत्रणा हो रही थी। लेकिन, इस बीच बेहद ही हैरान करने वाली खबर मैसूर से सामने आई है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो गया।

Nitish Kumar calls on Kumaraswamy in Delhi | Deccan Herald

आपको बता दें कि मैसूर के डेप्यूटी मेयर और मेयर पद दोनों ही बीजेपी के खाते में गई है, वो भी जेडीएस के सहयोग के साथ। हालांकि, रेश्मा बानो का नामांकन पत्र नामूंजर कर दिया गया था। जिसके बाद शिवकुमार मेयर पद के लिए चुने गए थे। ध्यान रहे कि मेयर चुनाव में बीजेपी और जेडीएस ने गठबंधन में किया था, लेकिन हैरानी इस बात को लेकर है कि नीतीश कुमार को इस बात की खबर ही नहीं है कि जिन दलों को अपने पाले में करने के लिए वे दिन रात एक कर दे रहे हैं, वो तो बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस संदर्भ में नीतीश कुमार की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसे में आपका बतौर पाठक क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम