newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सांसदों के बुरे व्यवहार से आहत हरिवंश रखेंगे एक दिन का उपवास, सभापति वेंकैया नायडू को लिखे पत्र में कही ये बात

Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh : राज्यसभा(Rajya Sabha) में विपक्षी सांसदों के व्यवहार से आहत हुए हरिवंश ने इस पूरे मामले को लेकर उपराष्‍ट्रपति व सभापति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) को पत्र लिखा है। उन्‍होंने पत्र में कहा है कि 20 सितंबर को राज्‍यसभा में जो कुछ भी हुआ, उससे मैं पिछले दो दिनों से आत्‍मपीड़ा, आम्‍त तनाव और मानसिक वेदना में हूं। मैं पूरी रात सो नहीं पाया।

नई दिल्ली। राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश से विपक्षी सांसदों द्वारा किए गए अपमानजनक व्यवहार को लेकर 8 सांसदों को सभापति वेंकैया नायडू ने निलंबित कर दिया। निलंबित होने के बाद आठों सांसद सोमवार रातभर गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे रहे। सुबह हुई तो डिप्‍टी चेयरमैन हरिवंश धरना दे रहे सांसदों से चाय लेकर मिलने पहुंच गए। लेकिन विपक्षी सांसदों ने उनकी चाय पीने से मना कर दिया। वहीं राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के व्यवहार से आहत हुए हरिवंश ने इस पूरे मामले को लेकर उपराष्‍ट्रपति व सभापति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) को पत्र लिखा है। उन्‍होंने पत्र में कहा है कि 20 सितंबर को राज्‍यसभा में जो कुछ भी हुआ, उससे मैं पिछले दो दिनों से आत्‍मपीड़ा, तनाव और मानसिक वेदना में हूं। मैं पूरी रात सो नहीं पाया।

Rajya Sabha

 

अपने पत्र में हरिवंश ने लिखा है, ‘भगवान बुद्ध मेरे जीवन के प्रेरणास्रोत रहे हैं। बिहार की धरती पर ही आत्‍मज्ञान पाने वाले बुद्ध ने कहा था- आत्‍मदीपो भव:. मुझे लगा कि उच्‍च सदन के मर्यादित पीठ पर मेरे साथ जो अपमानजनक व्‍यवहार हुआ, उसके लिए मुझे एक दिन का उपवास करना चाहिए। शायद मेरे इस उपवास से सदन में इस तरह का आचरण करने वाले माननीय सदस्‍यों के अंदर आत्‍मशुद्धि का भाव जागृत हो जाए।’

अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि, ‘मेरा यह उपवास इसी भावना से प्रेरित है। बिहार की धरती पर पैदा हुए राष्‍ट्रकवि दिनकर दो बार राज्‍यसभा के सदस्‍य रहे। कल 23 सितंबर को उनकी जन्‍मतिथि है। आज यानी 22 सितंबर की सुबह से कल 23 सितंबर की सुबह तक मैं इस अवसर पर 24 घंटे का उपवास कर रहा हूं।’ उन्‍होंने कहा है कि ‘कामकाज प्रभावित ना हो, इसलिए मैं उपवास के दौरान भी राज्‍यसभा के कामकाज में नियमित और सामान्‍य रूप से भाग लूंगा।’

Harivansh Rajyasabha

उप सभापति ने अपने पत्र के जरिए कहा कि, लिखा, ‘मेरा मानना है कि वर्तमान में हारा सदन प्रतिभावान और कमिटेड सदस्‍यों से भरा हुआ है। इस सदन में आदर्श सदन बनने की पूरी क्षमताएं हैं। ऐसा हमने हर बहस में देखा। पर महज एक सप्ताह में मेरा ऐसा आहत करने वाला कटु अनुभव होगा, कल्‍पना नहीं की थी।’ उप सभापति हरिवंश ने कहा है, ‘मेरे सामने 20 सितंबर को उच्‍च सदन में जो दृश्‍य हुआ, सदन व आसन की मर्यादा को अकल्‍पनीय क्षति पहुंची है। सदन के माननीय सदस्‍यों द्वारा लोकतंत्र के नाम पर हिंसक व्‍यवहार हुआ।’

Harivansh Rajysabha Tea for mp

आपको बता दें कि बदसलूकी करने के आरोप में राज्यसभा(Rajya Sabha) के जिन 8 सांसदों को निलंबित किया गया है उनमें डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह(Sanjay Singh), रिपुन बोरा(Ripun Bora), नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम(A Kareem), राजीव साटव, डोला सेन हैं।