newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakesh Tikait Arrested: गाजीपुर बॉर्डर से राकेश टिकैत हुए गिरफ्तार, पुलिस ने थाने में बैठाया, सामने आई तस्वीर

UP News: राकेश टिकैत ने लिखा,सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। ना रुकेंगे ना थकेंगे ना झुकेंगे।

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने विवादित बोल के चलते, तो कभी अपने ट्वीट के चलते वो हमेशा विवादों से घिरे रहते हैं। इसी बीच राकेश टिकैत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर से राकेश टिकैत को गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा है कि वो बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पहुंचे रहे थे। लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही टिकैत को गाजीपुर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने किसान नेता को कई घंटों तक थाने में बैठाकर भी रखा। जिसकी तस्वीर भी सामने आई है। वहीं राकेश टिकैत की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया है। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

गिरफ्तारी को लेकर राकेश टिकैत ने अपने ट्विटर हैंडल से भी जानकारी दी है। राकेश टिकैत ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, ”सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। ना रुकेंगे ना थकेंगे ना झुकेंगे।”

एक अन्य ट्वीट में राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”मोदी सरकार बेरोजगारों, नौजवानों, किसानों और मजदूरों के दमन और उत्पीड़न पर उतारू है। अधिकारों की लड़ाई के लिए लंबे संघर्ष को तैयार रहना होगा। केंद्र की शह पर दिल्ली पुलिस ने बेरोजगार युवाओं से नहीं मिलने दिया।”

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी पहुंचे राकेश टिकैत ने एक रैली को संबोधित करते हुए मंच से योगी आदित्यनाथ सरकार को धमकी दे डाली थी। किसान नेता ने यूपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अपना दिमाग ठीक कर लो।