
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने CAA प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती दिखाई और हिंसा कर पब्लिक प्रॉपर्टी जब्त करनी शुरू कर दी। इसको देखते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी ने ऐलान किया है कि अगर यूपी में उनकी पार्टी की सरकार आई तो प्रदर्शनकारियों को पेंशन मिलेगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वाले लोगों को समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो पेंशन देने का काम करेगी। बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर करने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बांग्लादेशियों को बाहर किसी भी तरह से नहीं निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी में सपा ने आंदोलन किया है, कांग्रेस ने नहीं।
मीडिया पर प्रहार
राम गोविंद चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के इशारे पर मीडिया मुख्य विपक्षी दल को नुकसान पहुंचाने के लिए प्रियंका और कांग्रेस को आगे ला रही है। राम गोविंद चौधरी का कहना था कि समाजवादी पार्टी के आंदोलनों पर मीडिया का ध्यान नहीं है।
उन्होंने यह बात देवरिया के डाक बंगले पर किए गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। राम गोविंद चौधरी से नागरिकता कानून पर पर एक पत्रकार ने सवाल किया कि क्या सीएए का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों आपकी सरकार बनी तो लोकतंत्र स्वतंत्रता सेनानियों की तरह सम्मानित किया जायेगा?
मुआवजा देंगे
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि बिलकुल नवाजा जाएगा और हमारी सरकार केंद्र और प्रदेश में आई तो उन्हें पेंशन देने का काम किया जाएगा। क्योंकि उन्होंने संविधान बचाने के लिए आंदोलन किया है, उन्होंने संविधान को बचाने के लिए काम किया है। राम गोविंद चौधरी ने वादा किया है कि प्रदर्शनकारियों को संविधान रक्षक का दर्जा देंगे। इसके साथ ही सपा नेता ने दावा कि प्रदर्शन के दौरान जिन लोगों की मौत हुई है और जिन्हें जेल में भेजा गया है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘जैसे ही अखिलेश यादव मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे, वैसे ही नागरिकता कानून, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे। समाजवादी पार्टी किसी की नागरिकता पर सवाल खड़े नहीं करती है।