newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramdas Athawale: रामदास अठावले पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कल एक्ट्रेस पायल घोष को दिलाई थी RPI की सदस्यता

Ramdas Athawale: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) कोरोना संक्रमित (Corona positive) पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बता दें कि सोमवार को रामदास अठावले ने पायल घोष (Payal Ghosh) को आरपीआई की सदस्यता दिलाई थी।

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) कोरोना संक्रमित (Corona positive) पाए गए हैं। जिसके बाद उन्हें बॉम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बता दें कि सोमवार को रामदास अठावले ने पायल घोष (Payal Ghosh) को आरपीआई की सदस्यता दिलाई थी, उसके बाद से ही उनके बदन में दर्द और कफ की समस्या सामने आने लगी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया। इस टेस्ट में रामदास अठावले पॉजिटिव पाए गए।

ramdas athawale

ऐसे में अब पायल घोष के क्वारंटीन होने या ना होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें कि कुछ समय पहले पायल घोष ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था और कल ही उन्हें रिपब्लिकिन पार्टी ऑफ इंडिया की सदस्यता मिली है। पार्टी ने उन्हें वीमेन विंग का वाइस प्रेसिडेंट बनाया है। ऐसे में अठावले के कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तो पायल घोष का भी कोरना टेस्ट होगा।

पायल घोष के RPI में शामिल होने के समय पार्टी प्रमुख रामदास अठावले भी वहां मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने अपनी चिर परिचित शायरी के अंदाज में कहा, जिसने किया अनुराग कश्यप को घालय वो है पायल। खास बात ये है कि पायल घोष RPI में सिर्फ शामिल ही नहीं हुई बल्कि पार्टी ने उन्हें पद भी दे दिया है। बता दें कि पायल को RPI की महिला इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

RPI Payal Ghosh

गौरतलब है कि पायल घोष उस वक्त चर्चा में आईं जब उन्होंने अनुराग कश्यप के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया। पिछले महीने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप के खिलाफ 2013 के एक कथित यौन शोषण के मामलो को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है।