newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP News : अयोध्या से जोड़ी जाएगी रामराजा सरकार की नगरी ओरछा, केंद्रीय मंत्री गडकरी की बड़ी घोषणा, शिवराज सिंह ने कही ये बात..

MP News : ओरछा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्पेशल फ्लाइट से नागपुर से सुबह 9.30 बजे निकले, और 10.45 पर दतिया एयरपोर्ट आए।

ओरछा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नितिन गडकरी के साथ एक कार्यक्रम में रामराजा सरकार की नगरी ओरछा को एक बड़ी सौगात दी है। सरकार ने ओरछा को रामजन्मभूमि अयोध्या से जोड़ने की योजना की घोषणा कर दी है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। गडकरी ने 6800 करोड़ रुपए की लागत से 550 किलोमीटर लंबी 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- रामराजा मंदिर इलाके का विकास काशी और उज्जैन के कॉरिडोर जैसा करेंगे। सीएम ने ओरछा में राम राजा लोक और चित्रकूट में वनवासी राम लोक का निर्माण करने की घोषणा भी की।

आपको बता दें कि इस मौके पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, तो उसके अनुसार सड़कें भी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 4 हजार करोड़ की लागत से 84 कोशी पथ बनाया जा रहा है। आसपास की सभी प्रमुख सड़कों को जोड़ा जाएगा। पैदल पथ पर कालीन की तरह हरी घास लगाई जाएगी। ओरछा के आसपास के सभी मार्गों को बनाने के वक्त भगवान श्रीराम का इतिहास भी तस्वीरों के माध्यम से दिखाया जाएगा। ओरछा और पीताम्बरी पीठ में लाखों लोगों की आवाजाही को देखते हुए भूमि अधिग्रहित कर यात्रियों के लिए फूड मॉल बनाएं जाएंगे और यहां के सभी तीर्थ स्थलों की सड़कों के आसपास सुंदर घास युक्त फुटपाथ बनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि बुंदेलखंड की धरती और राजाराम की नगरी ओरछा में आने का मौका मिला। ओरछा और चित्रकुट को अन्य शहरों से जोड़ने के लिए करीब 70 हजार करोड़ के रोड की योजना पर निरंतर कार्य कर रहे हैं।

इसके अलावा आपको बता दें कि ओरछा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्पेशल फ्लाइट से नागपुर से सुबह 9.30 बजे निकले, और 10.45 पर दतिया एयरपोर्ट आए। इसके बाद उन्होंने दतिया में मां पिताम्बरा पीठ के दर्शन किए। उसके बाद दतिया से निकलकर सवा 12 बजे ओरछा पहुंचे। 12.30 बजे तक रामराजा सरकार के दर्शन करने के बाद मंदिर का भ्रमण किया। 1.30 से 2 बजे के बीच उन्होंने होटल बेतवा रिट्रीट में लंच किया। मुख्यमंत्री ओरछा में 4 घंटे से अधिक समय तक मौजूद रहे।