newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

REET Paper Leak: पेपर लीक मामले में फरार है मास्टरमाइंड, कांग्रेस नेताओं के साथ वायरल हो रही फोटो

REET Paper Leak: राजस्थान में होने वाली रीट परीक्षा सरकार के लिए बड़ी चुनौती रही। इस परीक्षा में नेटबंदी के बाद सरकार यहां पेपर करवा पाने सफल नहीं हो पाई। परीक्षा में लाख कोशिशों के बाद भी रीट को पेपर लीक से जुड़े मामलों की आहटों से नहीं बचाया जा सका। वहीं इस लीक मामले कुछ लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है

नई दिल्ली। राजस्थान में होने वाली रीट परीक्षा सरकार के लिए बड़ी चुनौती रही। इस परीक्षा में नेटबंदी के बाद सरकार यहां पेपर करवा पाने सफल नहीं हो पाई। परीक्षा में लाख कोशिशों के बाद भी रीट को पेपर लीक से जुड़े मामलों की आहटों से नहीं बचाया जा सका। वहीं इस लीक मामले कुछ लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, लेकिन इसके मास्टर माइंड कहे जा रहे बत्ती लाल उर्फ विकास मीणा अभी तक फरार है। सोशल मीडिया पर बत्ती लाल मीणा की अलग-अलग नेताओं के साथ कई फोटो वायरल हो रही हैं।

reet

पीसीसी के कार्यक्रम के अलावा कांग्रेस नेताओं-विधायकों के साथ भी बत्ती लाल की फोटो वायरल हुई हैं। वहीं अब बत्ती लाल मीणा की कांग्रेस नेताओं के साथ एक तस्वीर वायरल हो रहे हैं। ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि ‘रीट भर्ती परीक्षा के पर्चे लीक कराने में कांग्रेस का हाथ! राज्य के 26 लाख परीक्षार्थियों देख लो, आपकी मेहनत पर पानी फेरने वाला कोई और नहीं “कांग्रेस का एक कर्मठ युवा नेता” है। परतें खुलेंगी तो कॉंग्रेस के बड़े नेता भी बेनकाब होंगे। कांग्रेस का हाथ,पर्चे लीक करने वालों के साथ!’

फोटो वायरल होने के बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या पेपर लीक करने वालों के साथ कांग्रेस के नेताओं का हाथ भी शामिल है। गौरतलब है कि रीट की परिक्षा के लिए राज्य के 26 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया। ऐसे में प्रदेश सरकार पर भी यह सवाल खड़े हो रहे हैं, कि क्या कांग्रेस सरकार अपने राज्य में एक परीक्षा भी करवा पाने में सफल नहीं हो पाई है। ऐसे में अब पेपर लीक करवाने वाले मास्टर मांइड की कांग्रेस नेताओं के साथ सामने आ रही तस्वीर यह साबित करती है कि शायद कांग्रेस पार्टी को अपने दल में चल रही गतिविधियों के बारे में नहीं पता है। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि हो सकता है कि इस मामले में बड़े नेताओं का नाम भी सामने आए।