पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हाल ही में प्रसिद्ध हिंदू ग्रंथ ‘रामचरितमानस’ को लेकर एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने इस ग्रंथ को एक विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाले ग्रंथ के रूप में परिभाषित किया था। हालांकि, हाल ही में इस विवाद को और भी बढ़ावा मिला जब राजद (RJD) के विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि रामचरितमानस को मस्जिद में लिखा गया था। इस टिप्पणी ने अब बिहार में एक राजनीतिक तूफान को खड़ा कर दिया है।
आपको बता दें कि चंद्रशेखर की रामचरितमानस पर टिप्पणी ने विभिन्न समुदायों में तीव्र प्रतिक्रियाएं उत्पन्न कीं थी । शिक्षा मंत्री ने इस ग्रंथ की महत्ता को नकारा और इसे नफरत को बढ़ाने और सामाजिक विभाजन में योगदान देने वाला करार दिया था। हालांकि, इस मामले में एक बवाल तब मचा जब आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार को एक विवादास्पद बयान देकर कहा कि रामचरितमानस मस्जिद में ही लिखा गया था।
‘रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखा गया था’: RJD विधायक
राजद विधायक रीतलाल यादव ने मानस ग्रंथ पर विवादित बयान दिया है और कहा है कि रामचरितमानस मस्जिद में बैठकर लिखा गया था, तब तो हिंदुत्व खतरे में नहीं था? यादव यहीं नहीं रुके, और आगे कहा कि अगर इतना ही हिंदुत्व का सहभागी बनना है… pic.twitter.com/0G7kVYAJ5K
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) June 16, 2023
बीजेपी के लोगों को लक्ष्य बनाते हुए दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि वे मुसलमानों से नफरत करते हैं और हिंदूत्व की बात करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी के दल के सदस्यों में मुसलमानों के प्रति घृणा है और ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने लोगों से अपील की कि इतिहास की खोज करके देखें, रामचरितमानस को मस्जिद में ही लिखा गया था। उनके इस बयान से बिहार में की गर्माहट पैदा हो गई है।