Connect with us

देश

Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया को झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Liquor Policy Case: बता दें कि 22 मार्च यानी आज आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन के एक केस में सिसोदिया की ईडी की रिमांड समाप्त होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आप नेता को झटका देते हुए पांच अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है। 

Published

MANISH SISODIA

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (former Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को जोरदार झटका लगा हैं।  उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहना होगा। उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को आप नेता मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि 22 मार्च यानी आज आबकारी नीति से संबंधित धनशोधन के एक केस में सिसोदिया की ईडी की रिमांड समाप्त होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आप नेता को झटका देते हुए पांच अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है।

इससे पहले सीबीआई ने जासूसी कांड में मनीष सिसोदिया पर शिकंजा कसते हुए एक और एफआईआर दर्ज किया था। दरअसल दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर नजर रखने के लिए एक फीडबैक यूनिट बनाई गई थी। सीबीआई ने नवंबर 2016 में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की थी। लेकिन सीबीआई जांच में खुद इस फीडबैक यूनिट पर अनियमितता और भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे। सीबीआई ने जासूसी कांड में सिसोदिया समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

Manish Sisodia

ज्ञात हो कि ही बीते महीने 26 फरवरी को करीब 8 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया था। वहीं इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की भी एंट्री हुई और ईडी ने सिसोदिया के खिलाफ धन शोधन मामले में केस दर्ज किया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement