newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RSS Leader Indresh Kumar: ‘मस्जिद समेत सभी इबादतगाहों में 22 जनवरी को श्रीराम का करें जाप’, आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार का आग्रह

RSS Leader Indresh Kumar: इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि सभी को भारत और दुनियाभर में शांति, भाईचारा और सद्भाव के लिए उस दिन प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से 22 जनवरी की शाम को दीया जलाने पर विचार करने का भी आग्रह किया है।

नई दिल्ली। आरएसएस के नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच नाम के संगठन के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए दूसरे धर्मों को मानने वालों से एक अपील की है। इंद्रेश कुमार ने रविवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपील की है और इसे दोहरा रहा हूं कि 22 जनवरी को दरगाहों, मदरसों, मस्जिदों और मक़तबों में 11 बार श्रीराम…जय राम…जय-जय राम का जाप करें। इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि बाकी आप अपनी पूजा पद्धति का पालन करें। उन्होंने ये भी कहा कि गुरुद्वारों, चर्च और सभी धार्मिक स्थलों से अपील है कि वे 22 जनवरी की रात 11 से 2 बजे के बीच अपने प्रार्थना कक्षों और इबादतगाहों को भव्य रूप से सजाएं। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम टीवी पर देखने का भी अनुरोध किया।

rss leader indresh kumar 1

इंद्रेश कुमार ने आगे कहा कि सभी को भारत और दुनियाभर में शांति, भाईचारा और सद्भाव के लिए उस दिन प्रार्थना करनी चाहिए। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से 22 जनवरी की शाम को दीया जलाने पर विचार करने का भी आग्रह किया है। इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत में अन्य धर्मों के जो लोग हैं, उनमें 99 फीसदी मुस्लिम हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज एक हैं और उन्होंने अपना धर्म भले बदल लिया, लेकिन देश नहीं बदला। इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमारे समान पूर्वज, समान चेहरे और समान सपनों की एक पहचान है। हम सभी इसी देश के हैं और हमारा विदेशियों से कुछ भी लेना देना नहीं है। अब देखने की बात ये है कि इंद्रेश कुमार की इस अपील पर अन्य धर्मों को मानने वालों की क्या प्रतिक्रिया आती है।

ram temple 2

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की 51 इंच ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में खुद पीएम नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा की शाम को सभी से दिवाली मनाने का आग्रह पहले ही पीएम मोदी कर चुके हैं। अब आरएसएस की तरफ से भी इंद्रेश कुमार ने सभी धर्मों के लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन को प्रार्थना और दीप जलाकर मनाने का आह्वान और आग्रह किया गया है।