newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jyotiraditya Scindia Cricket: ‘मैदान में दौड़, हाथ में बल्ला’, स्टेडियम में ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग अंदाज, यहां देखें Video

Jyotiraditya Scindia Cricket: सिंधिया की मानें तो, ग्वालियर का ये नया स्टेडियम देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अत्याधुनिक स्टेडियम होगा। यहां की टर्फ विकेट भी शानदार होगी जो हाई स्कोरिंग मैच के लिए बेहतर होगी। जब साल 2023, जनवरी में अंतरराष्ट्रीय मैच आवंटित किए जाएंगे, तब ग्वालियर की बारी आएगी तो इस नए ग्राउंड में मैच भी कराया जाएगा।

नई दिल्ली। अपने विरोधियों पर तीखे हमले के लिए जाने-जाने वाले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरूवार को ग्वालियर पहुंचे। यहां शंकरपुर में स्थित निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने जमकर क्रिकेट खेला। खेल में हाथ जमाने के साथ ही सिंधिया ने मैदान में दौड़ भी लगाई। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि सिंधिया तय कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे थे। ऐसे में वो ग्वालियर एयरपोर्ट से सीधा शंकरपुर में स्थित निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे। मैदान में पहुंचकर ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को हाथ में बल्ला लेने से नहीं रोक पाए। यहां करीब आधे घंटे तक सिंधिया ने बल्लेबाजी की। इसके साथ ही मैदान पर उन्होंने दौड़ भी लगाई। सिंधिया को दौड़ते देख उनके समर्थक भी खुद को नही रोक पाए और उन्होंने
भी मौदान में रेस लगाई।


पिता के सपने का किया जिक्र

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां अपने पिता जी के एक सपने का जिक्र करते हुए कहा, ‘मेरे पिताजी का बहुत पुराना सपना था, वह लंबे समय से प्रयासरत रहे है। उन्होंने कहा कि वह सपना अब तेज गति से साकार होता जा रहा है।’ जिस स्टेडियम में सिंधिया पहंचे थे उसका करीब 45 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इस 30,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम के अगले साल दिसंबर तक पूरे होने की संभावना है। सिंधिया ने ये भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दर्शकों के साथ एक कारपोरेट बॉक्स और मीडिया के लिए भी खास बॉक्स बनाए जा रहे हैं।

सिंधिया की मानें तो, ग्वालियर का ये नया स्टेडियम देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अत्याधुनिक स्टेडियम होगा। यहां की टर्फ विकेट भी शानदार होगी जो हाई स्कोरिंग मैच के लिए बेहतर होगी। जब साल 2023, जनवरी में अंतरराष्ट्रीय मैच आवंटित किए जाएंगे, तब ग्वालियर की बारी आएगी तो इस नए ग्राउंड में मैच भी कराया जाएगा।