newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himani Narwal Murder Case: कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार शख्स ने पूछताछ में किया खुलासा, बोला- रिलेशनशिप में था, ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ले चुकी थी

Himani Narwal Murder Case: इससे पहले हिमानी की मां ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए आशंका जताई थी कि कांग्रेस में ही किसी ने या फिर उनकी बेटी के जानने वाले ने हत्या कर सूटकेस में लाश भरी और फिर फेंक दी। हिमानी नरवाल की मां और भाई ने कहा था कि जब तक हत्यारा गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

रोहतक। हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में दिल्ली से सचिन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। वो हरियाणा के ही बहादुरगढ़ का रहने वाला है। न्यूज चैनल आजतक ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि हिमानी नरवाल की हत्या उसके घर में ही की गई। फिर हिमानी के सूटकेस में भरकर शव को रोहतक के सांपला कस्बे स्थित बस अड्डे के पास फेंका गया। न्यूज चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सचिन और हिमानी एक-दूसरे को जानते थे। हिमानी का मोबाइल भी सचिन से बरामद किया गया है।

न्यूज चैनल ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि सचिन ने पूछताछ में बताया कि हिमानी नरवाल से उसके रिश्ते थे। सचिन का दावा है कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी और लाखों रुपए भी ले चुकी थी। पुलिस के मुताबिक सचिन के इस दावे की तस्दीक के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है। इससे पहले हिमानी की मां ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए आशंका जताई थी कि कांग्रेस में ही किसी ने या फिर उनकी बेटी के जानने वाले ने हत्या कर सूटकेस में लाश भरी और फिर फेंक दी। हिमानी नरवाल की मां और भाई ने कहा था कि जब तक हत्यारा गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को सूटकेस में मिला था। उसकी मां एक दिन पहले ही दिल्ली चली गई थीं। उनका कहना था कि हिमानी ने बताया था कि 1 मार्च को दीपेंद्र हुड्डा के कार्यक्रम में उसे जाना है। जब शाम को फोन किया, तो हिमानी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद लगातार फोन करने के बावजूद जब हिमानी नरवाल से संपर्क नहीं हो सका, तब मां और भाई घबरा गए। इसके बाद वो रोहतक आए, तो पता चला कि हिमानी नरवाल की हत्या हो चुकी है। हिमानी नरवाल युवक कांग्रेस की रोहतक जिलाध्यक्ष भी रही थी। हुड्डा खानदान से भी हिमानी नरवाल की करीबी थी। वो राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में श्रीनगर तक भी गई थी।