
सचिन पायलट ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन किया था।
नई दिल्ली। राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रूख अख्तियार कर चुके पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज अपने समर्थकों के साथ मिलकर शहीद स्मारक के बाहर अनशन किया। वहीं, उनके इस अनशन का कई कांग्रेस नेताओं ने समर्थन भी किया जिसकी वजह से बीजेपी को कांग्रेस पर हमला बोलने का मौका भी मिल चुका है। उधर, आज पायलट के समर्थन में लोगों ने पायलट तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, के नारे लिखे पोस्टर भी लगाए गए। वहीं, पायलट के इस अनशन को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।
हालांकि, मीडिया के द्वारा पार्टी नेतृत्व से इस बारे में सवाल भी किया गया, लेकिन इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया, जिसके बाद अब एक बार फिर से राजस्थान की राजनीतिक तपिश अपने चरम पर पहुंच चुकी है। बता दें कि दो दिन पहले सचिन पायलट ने गहलोत के खिलाफ अनशन पर बैठने का ऐलान कर दिया था। उधर, गहलोत भी इस बारे में कुछ भी बोलने से गुरेज कर रहे हैं। हालांकि, मीडिया द्वारा उनसे इस बारे में कई सवाल किए गए थे, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई भी जवाब नहीं दिया। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि जब सचिन पायलट ने गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोला हो।
ध्यान रहे कि इससे पहले भी वे गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें डिप्टी सीएम का पंद भी गंवाना पड़ा था। कुछ सियासी विश्लेषकों का कहना है कि वो मध्य प्रदेश में सिंधिया वाला चाल राजस्थान में भी चलने जा रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बहरहाल, अब इस बार जिस तरह से उन्होंने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बनाया है। यह कितना सार्थक साबित हो पाता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।