मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत को पार्टी ने मुंबई की अंधेरी वेस्ट से टिकट दिया है, लेकिन सचिन सावंत इस सीट से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते। सचिन सावंत के मुताबिक उन्होंने बांद्रा ईस्ट सीट से टिकट मांगा था। क्योंकि वहां बड़े पैमाने पर काम किया। सचिन सावंत के मुताबिक उनको उम्मीद थी कि बांद्रा ईस्ट सीट से ही कांग्रेस टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में सचिन सावंत ने कांग्रेस आलाकमान से साफ कह दिया है कि अगर बांद्रा ईस्ट से टिकट नहीं मिलता, तो वो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनका कहना है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं तक अपनी बात पहुंचा दी है।
बता दें कि ओडिशा में जब विधानसभा के चुनाव थे, तब पुरी से कांग्रेस ने सुचारिता मोहंती को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने ये कहकर टिकट वापस कर दिया था कि प्रचार के लिए कांग्रेस कोई मदद नहीं कर रही है। सुचारिता मोहंती ने कहा था कि प्रचार के लिए कांग्रेस फंड नहीं दे रही और उनके पास प्रचार के लिए पैसा नहीं है। सुचारिता मोहंती ने ये आरोप भी लगाया था कि कई सीट पर जीतने वाले की जगह कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया। सुचारिता मोहंती के बाद अब महाराष्ट्र में सचिन सावंत ने सीट बदले जाने का मुद्दा उठाकर विधानसभा चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। हालांकि, उन्होंने कोई नाराजगी नहीं जताई और ये भी कहा कि उनका उद्देश्य सत्तारूढ़ महायुति को हराना है।
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसके लिए 29 अक्टूबर तक नामांकन किया जा सकता है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। यहां विपक्षी महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी और उद्धव ठाकरे का शिवसेना गुट एकसाथ हैं। अघाड़ी के बारे में शनिवार को खबर आई थी कि तीनों ही पार्टियां 90-90 सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे। साथ ही वामदलों और समाजवादी पार्टी को भी टिकट देने का फैसला किया। हालांकि, समाजवादी पार्टी कह रही है कि अगर उसे 5 सीट न मिली, तो 25 सीट पर प्रत्याशी उतारेगी।