नई दिल्ली। राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में से एक माने जाने वाले कांग्रेस के सैम पित्रोदा ने भीमराव बाबा साहेब अंबेडकर का हाल ही में एक ट्वीट करके अपमान कर दिया है। इसको लेकर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। यह बात इसलिए भी चौंकाने वाली है क्योंकि भारत के संविधान को तैयार करने में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का कितना योगदान रहा है यह बात किसी से छुपी नहीं है। वह ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष रहे इसके अलावा उन्होंने दुनिया के तमाम संविधानों को पढ़कर भारत के संविधान को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन सैम पित्रोदा ने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर संविधान के निर्माण में भीमराव अंबेडकर के योगदान को कम बताते हुए नेहरू को इसका पूरा श्रेय दिया।
कभी लाल कृष्ण आडवाणी के सबसे करीबी नेताओं में से एक रहे सुधीर कुलकर्णी का हवाला देते हुए सैम पित्रोदा ने अपने पोस्ट में लिखा संविधान में और इसकी प्रस्तावना में किसने अधिक योगदान दिया? नेहरू ने अम्बेडकर ने नहीं।”
बाबा साहेब का दिया हुआ संविधान और डॉ. अम्बेडकर भारतीय ‘संविधान के पिता’ है यह देश के आधुनिक इतिहास का सबसे बड़ा झूठा है।”
कई लोग उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे हैं एक यूजर ने लिखा, “दलितों और डॉ. अंबेडकर, जिन्होंने हमें संविधान दिया और दलितों के उत्थान के लिए काम किया, के प्रति कांग्रेस की नफरत कोई नई बात नहीं है। नेहरू ने सुनिश्चित किया कि वह बार-बार हारें और लोकसभा में प्रवेश न कर सकें। कांग्रेस ने तब भी उनकी विरासत को मिटाने की कोशिश की थी और अब भी कर रहे हैं। उनके व्यापक योगदान के बावजूद, उन्हें भारत रत्न से वंचित कर दिया गया। 1990 में (उनकी मृत्यु के 34 वर्ष बाद) केंद्र में भाजपा समर्थित सरकार ने उन्हें सम्मानित किया। कांग्रेस दलित विरोधी है।”
Congress insults Ambedkar ji again
We know that Congress always hated Babasaheb Ambedkar & defeated him twice & denied him Bharat Ratna for decades because they worship only one family
Now on instructions if Rahul Gandhi – Sam Pitroda has insulted Ambedkar ji & has denied his… pic.twitter.com/JDxcYo1dQu
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 27, 2024
BJP के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सैम पित्रोदा पर निशाना साधते हुए लिखा.. “कांग्रेस ने फिर किया अम्बेडकर जी का अपमान, हम जानते हैं कि कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब अम्बेडकर से नफरत की और उन्हें दो बार हराया और दशकों तक उन्हें भारत रत्न से वंचित रखा क्योंकि वे केवल एक परिवार की पूजा करते हैं। अब निर्देश पर अगर राहुल गांधी – सैम पित्रोदा ने अंबेडकर जी का अपमान किया है और संविधान में उनके योगदान को ही नकार दिया है। ये सैम के शब्द हैं लेकिन भावनाएं सोनिया और राहुल की हैं जो अंबेडकर और एससी समाज से नफरत करते हैं।”