
नई दिल्ली। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते है। कोई भी मसला हो एसटी हसन उस पर टिप्पणी करने से नहीं चूकते है। हाल ही में उन्होंने आरबीआई द्वारा 2000 के नोट को चलन से बाहर किए जाने के निर्णय पर सरकार को निशाने पर लिया था। इसी बीच अब एसटी हसन ने नए संसद भवन में सेंगोल लगाए जाने का विरोध किया है। एसटी हसन ने कहा कि देश धर्मनिरपेक्ष है। इसीलिए किसी एक धार्मिक चिन्ह को लगाना गलत है। सपा सांसद ने ये भी कहा, अगर लगाना है तो धर्मों के चिन्ह लगाए जाने चाहिए।
एक न्यूज चैनल से खास बातचीत करते हुए सपा सांसद एसटी हसन ने कहा एक मजहब का सिंबल अपने वहा लगा दिया। अगर आपको लगाना है तो सारे मजहबों का कोई चिन्ह वहां लगना चाहिए। ताकि और मजहब के मानने वाले लोगों को ये एहसास हो। ये देश और इस देश की संसद में उनका बराबर का हक है। बता दें कि इससे पहले नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी समेत 19 विपक्षी दलों ने इस समारोह का बहिष्कार का ऐलान किया है। वहीं अब सेंगोल को लेकर सपा सांसद एसटी हसन ने राजनीति करने की कोशिश की है।
WATCH | सपा सांसद ने सेंगोल का किया विरोध
हुंकार @RubikaLiyaquat के साथ | https://t.co/smwhXUROiK #Parliament #NewParliament #BJP #NarendraModi #RahulGandhi #HunkarOnABP pic.twitter.com/ePNHqsAvww
— ABP News (@ABPNews) May 24, 2023
गौरतलब है कि आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि 28 मई 2023 का दिन सबके लिए ऐतिहासिक होने जा रहे है। पीएम मोदी देश को नई संसद भवन समर्पित करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी करीब 60 हजार से ज्यादा श्रमयोगियों को सम्मानित भी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंंने बताया कि पीएम मोदी पवित्र सेंगोल (Holy Sengol) को ग्रहण कर नई संसद भवन में स्थापित करने वाले हैं।