newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: सपा सांसद एसटी हसन का अजीब बयान , कहा “अगर भाजपा सत्ता में आई तो हम नहीं कर सकेंगे…”

खुद को बीजेपी से पीछे पाकर अब समाजवादी पार्टी यूपी में मुस्लिमों को डराने लगी है। सपा के सांसद एसटी हसन ने एक जनसभा में मुस्लिमों को बीजेपी का डर दिखाया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी दोबारा यूपी में जीत गई, तो उससे होने वाले नुकसान का अहसास 10 साल बाद होगा।

मुरादाबाद। खुद को बीजेपी से पीछे पाकर अब समाजवादी पार्टी यूपी में मुस्लिमों को डराने लगी है। सपा के सांसद एसटी हसन ने एक जनसभा में मुस्लिमों को बीजेपी का डर दिखाया। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी दोबारा यूपी में जीत गई, तो उससे होने वाले नुकसान का अहसास 10 साल बाद होगा। हसन ने कहा कि बीजेपी जल्दी ही कॉमन सिविल कोड लाने वाली है। अगर ऐसा हुआ, तो मुस्लिम पर्सनल लॉ खत्म हो जाएंगे। वक्फ खत्म हो जाएंगे। यहां तक कि हसन ने ये भी कहा कि मुसलमान फिर दो शादियां भी नहीं कर सकेंगे। सपा सांसद के इस बयान पर बीजेपी की सोशल मीडिया के प्रमुख अमित मालवीय ने निशाना साधा है।

st hasan 1

मुरादाबाद में एक जनसभा में सपा सांसद एसटी हसन ने कहा कि हमारी कौम पढ़ी-लिखी होती, तो बेसहारा न होती। उन्होंने कहा कि चुनाव आ रहे हैं, बंट मत जाना। हमारा एक ही मकसद होना चाहिए बीजेपी को हराने की। उन्होंने मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाते हुए कहा कि कॉमन सिविल कोड से मुस्लिमों के शैक्षणिक संस्थानों का माइनॉरिटी स्टेटस खत्म हो जाएगा और उनमें जो 50 फीसदी मुसलमानों को दाखिला मिलता है, वो भी नहीं मिलेगा। इसलिए एकजुट होकर बीजेपी को हराएं। बता दें कि एसटी हसन को सपा के नेता मोहम्मद आजम खान का करीबी माना जाता है। वो 2019 में मुरादाबाद से पहली बार जीते थे। जबकि, आजम खान रामपुर से सपा के सांसद हैं। हसन पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं।

एसटी हसन के इस बयान पर बीजेपी के सोशल मीडिया टीम के प्रमुख अमित मालवीय ने निशाना साधा है। मालवीय ने हसन के बयान का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और लिखा कि इनसे महिलाओं के अधिकारों की बात की अपेक्षा करना भी गुनाह है। बता दें कि सपा ने तीन तलाक अवैध करने के बिल का जमकर विरोध किया था। सपा हमेशा महिला आरक्षण बिल का भी जोरदार विरोध करती रही है।