newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

“तुमको जेल की सलाखों के पीछे…” नवाब मलिक की धमकी पर क्या बोले NCB अधिकारी समीर वानखेड़े

वाब मलिक ने समीर वानखेड़े को धमकाते हुए कहा कि “समीर वानखेडे को मैं खुली चुनौती देता हूं साल भर के भीतर तुम्हारी नौकरी जाएगी, तुम्हारा जेल जाना निश्चित है। तुम्हारे किए हुए फर्जीवाड़े को जनता के सामने हम लाएंगे। समीर वानखेड़े के पिता और उनके घर के लोग सभी बोगस हैं। मेरे दामाद को जेल के सलाखों के पीछे भेजा और अब मुझे फोन करता है।

नई दिल्ली। जैसे-जैसे एनसीबी की जांच ड्रग मामले में आगे बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे इस मामले में राजनीति की एंट्री हो रही है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक तो खुलकर एनसीबी मुंबई के जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े को धमका रहे हैं। एक साल के अंदर नौकरी छीन कर जेल के अंदर डालने की बात कर रहे हैं। आखिर नवाब मलिक को समीर वानखेड़े से किस बात की खुन्नस है जो इस तरह खुलेआम धमका रहे हैं! इस बारे में हम आगे बताएँगे लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि समीर वानखेड़े ने भी साफ़ कर दिया है कि वे अब नवाब मलिक को कानूनी नोटिस भेजने वाले हैं!

दरअसल नवाब मलिक पहले एनसीबी को निशाने पर लेकर हमला कर रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने सीधे समीर वानखेड़े को ही टार्गेट करना शुरू कर दिया। एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाते उठाते नवाब मलिक समीर वानखेड़े पर व्यक्तिगत हमला करना शुरू कर दिया! हाल ही में नवाब मलिक ने जो ताजा आरोप समीर वानखेड़े पर लगाया है, वो इस प्रकार है!

सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद समीर वानखेड़े को एनसीबी में लाया गया। जिसके बाद रिया चक्रवाती हो या दर्जन भर फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकार सभी की परेड कराई गई। कुछ लोगों को चार्जशीट के जरिये फंसाया गया। कोरोना के दौरान फ़िल्म जगत के सभी लोग मालदीप में थे। उस दौरान वानखेड़े के परिवार के लोग भी वहीं थे। उस समय समीर वानखड़े भी दुबई गए थे। हमें लगता है कि सारी उगाही वहीं पर की गई है।- नवाब मलिक,अल्पसंख्यक मंत्री, महाराष्ट्र सरकार

इतना ही नहीं, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को धमकाते हुए कहा कि “समीर वानखेडे को मैं खुली चुनौती देता हूं साल भर के भीतर तुम्हारी नौकरी जाएगी, तुम्हारा जेल जाना निश्चित है। तुम्हारे किए हुए फर्जीवाड़े को जनता के सामने हम लाएंगे। समीर वानखेड़े के पिता और उनके घर के लोग सभी बोगस हैं। मेरे दामाद को जेल के सलाखों के पीछे भेजा और अब मुझे फोन करता है। किसके कहने पर यह सब कर रहा है। तुम्हारे पिता कौन हैं इसका जवाब दो ना। तुम्हारे पिता से मैं डरता नहीं हूं। तुमको जेल की सलाखों के पीछे भेजें बगैर मैं चैन की सांस नहीं लूंगा।”

अब इन सभी आरोपों पर सफाई देते हुए समीर वानखेड़े ने कहा है कि नवाब मलिक ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए वो ग़लत हैं। मैंने जब से सर्विस ज्वाइन की है, तब से कभी भी दुबई नहीं गया हूं। मैं मेरी बहन के साथ मालदीव नहीं गया था। मैंने सरकार से आधिकारिक रूप से छुट्टी ली थी और अपने पैसे से अपने परिवार के साथ ट्रिप पर गया था। मेरी बहन अलग से मालदीव गई थी।” समीर वानखेड़े ने ये भी कहा कि मेरी मृतक माँ, मेरे पिता जी, मेरी बहन को विवादों में खींचना घोर निंदनीय है। समीर वानखेड़े ने कहा कि नवाब मलिक बहुत बड़े मंत्री हैं और वे उनकी इज्जत करते हैं, लेकिन NCB सिर्फ अपना काम कर रही है और जेल में भेजने का कॉमेंट नवाब मलिक को शोभा नहीं देता।

आखिर एनसीबी से इतने आक्रोशित क्यों हैं नवाब मलिक?

दरअसल एनसीबी जब सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक व्यक्ति ने नवाब मलिक के दामाद पर ड्रग तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाया था। एनसीबी ने पूछताछ के लिए नवाब मलिक के दामाद समीर खान को बुलाया था इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.. हालांकि समीर खान को आठ महीने बाद जमानत मिल गयी और हाल ही में वे जेल से बाहर आये हैं. हो सकता है दामाद को गिरफ्तार किये जाने और जेल भेजे जाने की वजह से नवाब मलिक एनसीबी से कोई खुन्नक खा गए हों और अब लगातार वे एनसीबी के साथ समीर वानखेड़े पर तीखा प्रहार कर रहे हैं! या ऐसा भी हो सकता है कि एनसीपी नेता नवाब मलिक के हाथ कोई बड़ा सबूत लग गया हो, जिसके जरिये वे रोज नए नए, अनेक खुलासे करने में लगे हैं और अधिकारीयों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हो।

खैर आपकी इस खबर पर क्या राय है हमें कमेन्ट करके जरूर बताइए!