newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanjay Raut’s Controversial Statement On Operation Sindoor : संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर पर दिया विवादित बयान, महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक का जबर्दस्त पलटवार

Sanjay Raut’s Controversial Statement On Operation Sindoor : प्रताप सरनाईक ने कहा कि मुझे याद है संजय राउत 7-8 साल पहले पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे और उन्होंने अपनी यात्रा को बहुत अच्छा बताया था। शायद राउत उन पुराने दिनों को याद कर और पाकिस्तान में वहां उन्होंने जो नमक खाया था, इसीलिए उसके खिलाफ नहीं बोल रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ बोलना देश के खिलाफ बोलना है। संजय राउत के खिलाफ जांच होनी चाहिए।

नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाते हुए बेहद विवादित टिप्पणी की है। संजय राउत ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक फेलियर ऑपरेशन है लेकिन राष्ट्रहित में विपक्ष इस पर ज्यादा बात नहीं करना चाहता। ऑपरेशन सिंदूर करने की जरूरत क्यों पड़ी, क्यों कि आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिम्मेदार हैं। इसके प्रायश्चित के तौर पर अमित शाह को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पीएम मोदी को अमित शाह को कैबिनेट से हटा देना चाहिए।

दूसरी तरफ संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के विधायक प्रताप सरनाईक ने पलटवार किया है। उन्होंने बताया कि मुझे याद है संजय राउत 7-8 साल पहले पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे और उन्होंने अपनी यात्रा को बहुत अच्छा बताया था। शायद राउत उन पुराने दिनों को याद कर और पाकिस्तान में वहां उन्होंने जो नमक खाया था, इसीलिए उसके खिलाफ नहीं बोल रहे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ बोलना देश के खिलाफ बोलना है। संजय राउत के खिलाफ जांच होनी चाहिए।

सरनाईक ने कहा कि संजय राउत के सिवा पूरे देश में ऐसा कोई नहीं बोल रहा कि ऑपरेशन सिंदूर फेलियर हो गया। यहां तक ​​कि उनके सहयोगी दल की नेता सुप्रिया सुले ने भी ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है। संजय राउत को अगर हमारे सैनिकों पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें खुद सीमा पर जाकर देश की सेवा करनी चाहिए। वैसे भी उनके लायक अब महाराष्ट्र में कोई काम नहीं बचा है। ऑपरेशन सिंदूर का पूरे देश में जनता स्वागत कर रही है, बीजेपी देश भर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है, ऐसे समय में हमारे देश के सैनिकों के खिलाफ बोलना संजय राउत को शोभा नहीं देता है।