newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: BJP संग वापसी की बात पर संजय राउत का दिलचस्प जवाब, आमिर खान और किरण राव के रिश्ते का उदाहरण देते हुए कही ये बात

Maharashtra Politics: वहीं देवेंद्र फडणवीस के बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं संजय राउत ने भाजपा और शिवेसना के रिश्तों को आमिर खान और किरण राव की तरह बताया है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में इस वक्त महाविकास अघाड़ी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, पिछले कई दिनों से शिवेसना और कांग्रेस के बीच वाद-विवाद देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां महाराष्ट्र में शिवसेना और भाजपा के बीच एक फिर आपसी रिश्तों में दरार कम होती दिख रही है। खबरें ये भी सामने आती रहती है कि राज्य में एक बार फिर शिवसेना और भाजपा मिलकर सरकार बन सकती है। लेकिन इस पर दोनों पार्टियों की तरफ से सीधे प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इशारों ही इशारों में भाजपा और शिवसेना के नेता लगातार प्रतिक्रिया देते रहते है। इसी क्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी भूचाल आ सकता है।

DEVENDRA

वहीं देवेंद्र फडणवीस के बयान पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है। इतना ही नहीं संजय राउत ने भाजपा और शिवेसना के रिश्तों को आमिर खान और किरण राव की तरह बताया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा बडे़ ही दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया कि, BJP और शिवेसना आमिर खान और किरण राव की तरह है। हम भारत और पाकिस्तान नहीं है, हमारे राजनीतिक रास्ते अलग है मगर दोस्ती बरकरार रहेगी। अब उनके इस बयान के कई मायने निकल रहे है। एक तरफ वह भाजपा से दोस्त की बात कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ उनके इस बयान से अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या शिवसेना-भाजपा में अंदर ही अंदर खिचड़ी पक रही है। अगर ऐसा हुआ तो महाविकास अघाड़ी सरकार के लिए नई चुनौती बन सकती है।

शिवसेना से गठबंधन पर फडणवीस का बड़ा बयान

बता दें कि जब मीडिया द्वारा फडणवीस से सवाल पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी और शिवसेना हाथ मिला सकते हैं या फिर उनके बीच कोई गठबंधन की उम्मीद है तो इस सवाल का जवाब देते हुए फडणवीस ने कहा कि वो शिवसेना के दुश्मन नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘राजनीति में किंतु-परंतु के लिए कोई जगह नहीं होती। हमारे शिवसेना से मतभेद हो सकते हैं, लेकिन वो हमारी दुश्मन नहीं है।’