newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

संजय राउत ने बताया पीएम मोदी को ‘दमदार’, विपक्ष को लेकर जो कहा उसे कांग्रेस नहीं करेगी पसंद

Sanjay Raut: संजय राउत द्वारा पीएम मोदी, राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर दिया गया बयान, कांग्रेस को कतई पसंद नहीं आएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर से महाराष्ट्र सरकार में तकरार की दीवार खड़ी हो सकती है।

नई दिल्ली। देश में विपक्ष की जैसी हालत है, उसको लेकर कई बार कहा जा चुका है कि देश में विपक्ष की जगह लेने वाला कोई मजबूत दल नहीं रहा। ऐसे में अब शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत का विपक्षी नेता को लेकर जो कहा वो विपक्ष के किसी भी दल को पसंद नहीं आएगा। बता दें कि संजय  राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को दमदार बताते हुए कहा कि, पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए विपक्ष के पास कोई दमदार चेहरा नहीं है। गौरतलब है कि संजय राउत का बयान ऐसे समय में आया है, जब विपक्षी दलों में एकजुटता की बातें की हो रही हैं। संजय राउत का यह बयान विपक्षी एकता को जरूर हल्का करेगा। अपने बयान में संजय राउत ने यह भी कहा कि, जबतक विपक्ष के पास पीएम मोदी जैसी छवि का कोई नेता नहीं होता, तबतक विपक्ष के पास कोई विकल्प नहीं है।

PM-Modi-

हालांकि संजय राउत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार सबसे सही उम्मीदवार साबित होंगे। वही संजय राउत ने कहा कि 2024 में अगर नरेंद्र मोदी को हराना है तो यह बिना किसी बड़े चेहरे के संभव नहीं है। ऐसे में शरद पवार इसके लिए सही विकल्प हैं।

राहुल गांधी को लेकर संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया कि, राहुल गांधी कांग्रेस के बड़े नेता तो हैं लेकिन अभी उनसे भी बड़े नेता मौजूद हैं। वहीं कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर चल रहे संकट पर राउत ने कहा कि, कांग्रेस में भी लीडरशिप को लेकर संकट है, इसीलिए अभी तक पार्टी प्रेसिडेंट नहीं चुन पाए हैं।

sanjay raut

जाहिर सी बात है कि संजय राउत द्वारा पीएम मोदी, राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर दिया गया बयान, कांग्रेस को कतई पसंद नहीं आएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक बार फिर से महाराष्ट्र सरकार में तकरार की दीवार खड़ी हो सकती है।