newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action Continues: PM मोदी की सुरक्षा के खिलाफ साजिश हुई या नही? सुप्रीम कोर्ट ने 5 सदस्यीय जांच कमेटी का किया गठन

पीएम मोदी 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर जा रहे थे। उस वक्त उनके काफिले को रैली स्थल से 30 किलोमीटर दूर एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया था। वहां पर मोदी का काफिला 20 मिनट फंसा रहा था। जिसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राज्य की चन्नी सरकार ने जान बूझकर ये सब कराया।

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बीते दिनों लगी सेंध के मामले में जांच के लिए बनाई गई कमेटी का चेयरमैन रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जस्टिस इंदु मल्होत्रा को बनाया है। इस कमेटी में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी NIA के डीजी या उनकी तरफ से नामित कोई अफसर होगा। इसके अलावा चंडीगढ़ के डीजीपी, पंजाब के एडीजी सिक्युरिटी और पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल भी कमेटी के मेंबर होंगे। ये कमेटी देखेगी कि सुरक्षा में क्या चूक हुई। इसका जिम्मेदार कौन है और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।

pm modi

बता दें कि पीएम मोदी 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर जा रहे थे। उस वक्त उनके काफिले को रैली स्थल से 30 किलोमीटर दूर एक फ्लाईओवर पर प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया था। वहां पर मोदी का काफिला 20 मिनट फंसा रहा था। जिसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राज्य की चन्नी सरकार ने जान बूझकर ये सब कराया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तो ये आरोप भी लगाया था कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को जब घटना के बारे में फोन किया गया, तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया। इसके बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस और चन्नी पर हमलावर हो गई।

PM Modi Punjab

उधर, चन्नी कहते रहे कि पीएम की सुरक्षा खतरे में नहीं थी। जबकि, एक वीडियो में दिख रहा था कि मोदी के काफिले के काफी करीब आंदोलनकारी थे। इस बीच, कल एक चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन दिखाया। इसमें पुलिस के दो अफसर बता रहे थे कि उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी थी, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। एक पुलिस अधिकारी तो ये कह रहा था कि उसे पता है कि आंदोलनकारी किसान नहीं बल्कि किसान के रूप में कट्टरपंथी थे।