newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

INDIA Alliance Meet: ‘PM मोदी और अदानी के बीच क्या रिश्ता है?’, केंद्र पर जमकर बरसे राहुल गांधी

INDIA Alliance Meet Live: बताते चलें कि बीते गुरुवार को हुई बैठक में समन्वय समिति पर सहमति की मुहर लगाई गई थी। बहरहाल, आज की बैठक में क्या कुछ फैसला लिए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, विपक्षी दलों की बैठक की गतिविधियों से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के इस लाइव ब्लॉग के साथ।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। बीजेपी-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, लेकिन पहले आपको बता दें कि मुख्तलिफ सियासी दलों के बीच बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इंडिया गठबंधन की मुंबई में बैठक का जहां आज दूसरा दिन है, तो वहीं एनडीए ने भी अब बैठक आहूत करने का फैसला किया है, जिसे लेकर विपक्ष ने तंज कसा। उधर, बात अगर इंडिया गठबंधन की करें, तो आज लोगो और संयोजक के नाम का ऐलान किया जा सकता है। बताते चलें कि बीते गुरुवार को हुई बैठक में समन्वय समिति पर सहमति की मुहर लगाई गई थी। बहरहाल, आज की बैठक में क्या कुछ फैसला लिए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, विपक्षी दलों की बैठक की गतिविधियों से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम पोस्ट के इस लाइव ब्लॉग के साथ।

LIVE UPDATE:-

मुंबई में दो दिवसीय बैठक संपन्न होने के बाद सभी नेता अब रवाना हो चुके हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, ‘”मैंने लद्दाख में एक सप्ताह बिताया। मैं पैंगोंग झील के ठीक सामने गया जहां चीनी हैं। मैंने विस्तृत चर्चा की, शायद यह सबसे विस्तृत चर्चा है जो लद्दाख के बाहर किसी भी राजनेता ने लद्दाख के लोगों के साथ की है। उन्होंने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि चीनियों ने भारतीय जमीन ले ली है। उन्होंने मुझे स्पष्ट रूप से बताया कि प्रधानमंत्री इस तथ्य के बारे में झूठ बोल रहे हैं कि चीनियों ने भारतीय जमीन नहीं ली है। लद्दाख का हर एक व्यक्ति जानता है कि भारत के लोगों और लद्दाख के लोगों को सरकार ने धोखा दिया है। भारत का। स्पष्ट रूप से सरकार और चीनियों के बीच एक समझौता हुआ है। सीमाओं पर स्पष्ट रूप से बदलाव हुआ है। हमारे चरवाहों ने खुद हमें बताया कि उन्हें उन क्षेत्रों में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है जहां उन्हें अनुमति दी गई थी…यह है लद्दाख में जो हुआ वह बेहद शर्मनाक है।”

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, ‘आपको याद करना चाहिए कि कैसे वे (बीजेपी-एनडीए) झूठ बोलकर और अफवाह फैलाकर सत्ता में आए। उन्होंने मेरा और कई अन्य नेताओं का नाम लिया कि स्विस बैंकों में हमारा पैसा है। पीएम मोदी ने कहा कि वह सत्ता में आएंगे, स्विस बैंकों से पैसा वापस लाएंगे और उस पैसे को देश की जनता के खातों में जमा कराएंगे. मैं भी इस प्रस्ताव के लालच में आ गया था…मैंने उस तरह का दुष्ट भ्रष्टाचार नहीं किया जो नरेंद्र मोदी द्वारा किया और बढ़ावा दिया जा रहा है…”

दिल्ली के सीएम नीतीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘”यह सिर्फ 28 पार्टियों का गठबंधन नहीं है, बल्कि 140 करोड़ लोगों का गठबंधन है…मोदी सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास की सबसे भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है। हम अंतरराष्ट्रीय अखबारों में पढ़ रहे हैं कि भारत की सरकार केवल एक व्यक्ति के लिए काम कर रहे हैं जो देश से पैसा बाहर ले जा रहा है….ये लोग खुद को भगवान से ऊपर समझने लगे हैं। कुछ बड़ी ताकतें भारत गठबंधन को तोड़ने की कोशिश करेंगी। आज यहां कोई भी पद लेने नहीं आया है लेकिन भारत को विकास के पथ पर ले जाने के लिए। मुझे यकीन है कि भारत एक साथ आएगा जो इस सरकार के अंत का कारण बनेगा।”

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, ‘पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं. तो इसके नतीजे में जो लोग केंद्र में हैं उन्हें नुकसान होगा. वे चले जायेंगे. निश्चिंत रहें…आप (मीडिया) अभी बंदी हैं। एक बार जब आप उनसे मुक्त हो जाएंगे, तो आप – प्रेस – मुक्त हो जाएंगे और आप वही लिखेंगे और बोलेंगे जो आपको सही लगता है। यह बहुत महत्वपूर्ण है…वे देश के इतिहास को बदलना चाहते हैं।’ हम सब मिलकर उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे…”

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि, तीसरी बैठक हुई और दिन-ब-दिन भारत मजबूत होता जा रहा है। जैसे-जैसे हम करीब आ रहे हैं और कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं, भारत के प्रतिद्वंद्वी चिंतित हो रहे हैं… मैंने कहा था कि हम सभी देशभक्त हैं और हमारी एकता देशभक्तों की एकता है… हमने फैसला किया है कि आने वाले चुनाव में हम लड़ेंगे अत्याचार के विरुद्ध. हम सभी ‘जुमलेबाजों’ के खिलाफ लड़ेंगे और हम ‘मित्र-परिवारवाद’ के खिलाफ भी लड़ेंगे। मैंने बेंगलुरु में कहा था कि भारत मेरा परिवार है और हम सभी भारतीय हैं…चुनाव के दौरान मैंने ‘सबका साथ, सबका विकास’ सुना था। लेकिन चुनाव जीतने के बाद ‘साथ’ देने वाले सभी लोगों को बाहर कर दिया गया और अपने दोस्तों का ‘विकास’ कर दिया गया। हम इस ‘मित्र-परिवारवाद’ को चलने नहीं देंगे।”

खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘”आज, किसी से, विपक्ष से पूछे बिना, संसद का एक विशेष सत्र बुलाया गया है। संसद का एक विशेष सत्र तब भी नहीं बुलाया गया जब मणिपुर जल रहा था, सीओवीआईडी ​​​​-19 महामारी के दौरान, चीन के मुद्दे पर या नोटबंदी के मुद्दे पर। और प्रवासी मजदूर। मुझे नहीं पता कि अब एजेंडा क्या है। यह देश चलाने का तरीका नहीं है। हम धीरे-धीरे तानाशाही की ओर जा रहे हैं…”

खरगे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘सभी दलों ने इस बैठक का अच्छे से संचालन किया. पहले मेरे आवास पर बातचीत के दौरान गठबंधन की रूपरेखा बनी, पटना की बैठक में एजेंडा तय हुआ और अब मुंबई में सभी ने एक-दूसरे के सामने अपनी बात रखी है. सबका एक ही लक्ष्य है- बेरोजगारी और बढ़ती ईंधन की कीमतों और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से कैसे लड़ें? उन्होंने (भाजपा) पहले कीमतें बढ़ाईं और कीमतों में मामूली कमी की…मैं कह सकता हूं कि मोदी जी कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे।’ कल राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट दिखाई कि अडानी की आय कैसे बढ़ी है…”

इंडिया गठबंधन ने बैठक में ‘जुड़ेगा भारत और जतेगा इंडिया’ नामक नारा भी दिया है। यह मुंबई में जारी इंडिया गठबंधन की जारी बैठक के बीच दूसरी बड़ी खबर है।

मुंबई में जारी इंडिया गठबंधन की बैठक के बीच खबर है कि समन्वय समिति गठित की गई है , जिसमें 13 सदस्यों को शामिल किया गया है। इसमें केसी वेणुगोपाल, तेजस्वी यादव, शरद पवार, संजय राउत, स्टॉलिन, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा सरीखे नेताओं को इसमें शामिल किया गया है।

विपक्ष के INDIA गठबंधन ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए ISRO को बधाई दी।

4:30 बजे होगा प्रेस कांफ्रेंस 

प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन शाम 4 बजकर 30 मिनट पर प्रेस कांफ्रेंस करेगा। जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे। सीटों के आवंटन सहित महंगाई से त्रस्त आम जनता , सरकार की तानाशाही और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर व्यापक विचार विमर्श करेंगे।

विपक्षी गठबंधन के घटक दलों की ग्रुप फोटो खिंचवाई 

मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक शुरू हुई।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , सोनिया गांधी सहित पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता बैठक में शिरकत करने पहुंचे हैं। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल क मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,  नेशनल कॉफ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला सहित अन्य नेता इंडिया गठबंधन में शामिल होने पहुंचे।

राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव और मनोज झा मुंबई में इंडिया गठबंधन की शिरकत करने पहुंचे हैं।

&

उधर, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे बैठक में शिरकत करने पहुंचे हैं।