Budget Session Of Parliament: संसद में आज से बजट सत्र का दूसरा दौर, इन मुद्दों पर विपक्ष की ओर से जोरदार हंगामे के आसार

बीजेपी के पास लोकसभा में अपने दम पर बहुमत होने के कारण बिलों को पास कराने में कोई दिक्कत नहीं आती है। वहीं, राज्यसभा में उसे अन्य दलों का सहयोग लेना पड़ता है। कुछ बिलों को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल भी समर्थन दे सकते हैं। हालांकि, विपक्ष ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

Avatar Written by: March 13, 2023 8:17 am
parliament

नई दिल्ली। आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा दौर शुरू होने जा रहा है। सरकार का इरादा जहां सत्र के दूसरे चरण में बजट और कई बिल को पास कराना है। वहीं, विपक्ष अपने मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का इरादा रखता है। संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में अडानी से लेकर नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई के छापेमारी के मुद्दे गरमाने के पूरे आसार हैं। संसद के बजट सत्र के पहले दौर में अडानी का मुद्दा छाया रहा था। कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इसकी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जांच की मांग करता दिखाई दिया था। जिसकी वजह से लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ था।

Parliament

विपक्ष जहां लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा कर सकता है। वहीं, सरकार का इरादा कई बिल भी पास कराने का है। राज्यसभा में 26 बिल और लोकसभा में 9 बिल पास कराए जा सकते हैं। इस दौरान बहु राज्य सहकारी समिति (संशोधन) बिल 2022 और जन विश्वास (प्रावधान में संशोधन) बिल 2022 के बारे में प्रवर समिति अपनी रिपोर्ट भी सदन में रख सकती है। जिसके बाद दोनों बिल में कुछ फेरबदल कर इसे सरकार पास कराने के लिए पेश कर सकती है। इसके अलावा असम विधान परिषद बिल 2013, भवन और अन्य निर्माण श्रमिक संबंधी बिल 2013, 79वां संविधान संशोधन बिल 1992, दिल्ली किराया बिल 1997, दिल्ली किराया बिल 2013, भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी फार्मेसी बिल 2005 भी संसद में अब तक बिना पास हुए लंबित पड़े हैं।

parliament

लोकसभा की बात करें, तो यहां बाल विवाह निषेध बिल 2021 भी पास नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि सरकार इस बिल को संसद से पास कराने पर जोर देगी। बीजेपी के पास लोकसभा में अपने दम पर बहुमत होने के कारण बिलों को पास कराने में कोई दिक्कत नहीं आती है। वहीं, राज्यसभा में उसे अन्य दलों का सहयोग लेना पड़ता है। कुछ बिलों को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल भी समर्थन दे सकते हैं। हालांकि, विपक्ष ने अब तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है।