newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Violence Broke Out In Udaipur, Section 144 Imposed : उदयपुर में अचानक भड़की हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के बाद धारा 144 लागू

Violence Broke Out In Udaipur, Section 144 Imposed : शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू मार दी। इस घटना के बाद हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे।

नई दिल्ली। राजस्थान के उदयपुर में स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि शहर में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया। इसके बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। दरअसल शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के भट्ठियानी चौहट्टा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू मार दी। इस घटना के बाद हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। देखते ही देखते लोगों का विरोध हिंसा में बदल गया।

लोगों ने उदयपुर के चेतक सर्किल, अश्विनी बाजार, हाथीपोल, बापू बाजार और घंटाघर क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचाया और बाजार बंद करा दिए। इसके बाद कई दुकानों और शॉपिंग मॉल में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों में आग भी लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर वहां से भगाया। इसके बाद शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। उधर, घायल छात्र को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां ऑपरेशन के बाद आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत अभी नाज़ुक बनी हुई है।

दोनों छात्रों के बीच झगड़ा किस बात पर हुआ यह अभी तक पता नहीं चल सका है। दोनों छात्र अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जिसके चलते हिंदू संगठन के लोगों का गुस्सा भड़क गई। उदयपुर के कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि चाकू मारने वाले छात्र को डिटेन कर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल हालात काबू में हैं और एहतियात के तौर पर एमबी अस्पताल के बाहर भी पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होंने सभी लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।