newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K: सुरक्षा बलों ने पुलवामा मुठभेड़ में 2 और आतंकवादियों को किया ढेर, कुल 5 को उतारा मौत के घाट

Pulwama encounter: इससे पहले, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।

नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के हंजिन राजपोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो और आतंकवादी मारे गए हैं, जिसमें मारे गए आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई है। मारे गए पांच आतंकियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर और एक विदेशी आतंकी शामिल है। पुलिस ने कहा, “पुलवामा मुठभेड़ में मारे गए पांच आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर निशाज लोन उर्फ खताब और एक पाकिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं।” आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने ऑपरेशन को बड़ी कामयाबी करार दिया है। इससे पहले, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, तो गोलीबारी शुरू हो गई।

Indian Army Encounter

वहीं पुलवामा एनकाउंटर को लेकर जानकारी देते हुए विजय कुमार(IGP कश्मीर) ने कहा कि, कल देर शाम SP पुलवामा को खबर मिली थी कि एक गांव में 5 आतंकवादी छिपे हैं। आर्मी, पुलिस, CRPF के मिलकर घेराव करते ही फायरिंग शुरू हो गई। शुरुआती फायरिंग में आर्मी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, बाद में उसकी मौत हो गई। रात मे नागरिकों को घर से निकाला गया।

उन्होंने बताया कि, “अंधेरे की वजह से ऑपरेशन रोकना पड़ा। सुबह ऑपरेशन शुरू हुआ। मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए हैं जिसमें एक रेहान नाम का पाकिस्तानी आतंकवादी है जो पुलवामा में सक्रिय था। इनकी योजना श्रीनगर और पुलवामा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमला करना था। सारे लश्कर के हैं।”