newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में चूक, एक्शन में पुलिस, AAP ने किया ये बड़ा दावा

Delhi: मामले की जांच कर रही पुलिस ने तब अपने बयान में कहा था कि बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल द्वारा कश्मीर फाइल्स को लेकर गई की बयानबाजी पर सभा का आयोजन किया था। जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था। इस बीच कुछ लोगों ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर नारे लगाए और व्यवधान उत्तन्न किया।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है। दरअसल, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर ड्रोन दिखा है, लेकिन जिस एरिया में ड्रोन दिखा है, वह नो फ्लाई श्रेणी में आता है। उधर, मौजूदा सियासी गहमागहमी को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। अब ऐसे में देखना होगा कि पुलिस की ओर से आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाया जाता है।

 

बता दें कि इससे पहले 30 मार्च 2022 को सीएम केजरीवाल के घर पर हमले का मामला सामने आया था। इस बात की जानकारी खुद तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके दी थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया और इसके अलावा वहां लगा बूम बैरियर को भी निशाना बनाया। वहीं, इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को की गई। जिसके बाद 70 लोगों को हिरासत में लिया गया।

cm kejriwal

वहीं, मामले की जांच कर रही पुलिस ने तब अपने बयान में कहा था कि बीजेपी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल द्वारा कश्मीर फाइल्स को लेकर की गई बयानबाजी पर सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था। इस बीच कुछ लोगों ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर नारे लगाए और व्यवधान उत्तन्न किया। इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को ध्वस्त कर दिया था, जिसके बाद आप बीजेपी पर हमलावर हो गई थी, लेकिन दिल्ली पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

वहीं, अब एक बार फिर से जिस तरह से सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है, उसे देखते हुए माना जा रहा है कि आगामी दिनों में बीजेपी और आप आमने सामने आ सकती है। अब ऐसी सूरत में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।