newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Pics at Kanpur: देखिए कानपुर दौरे के दौरान पीएम मोदी की मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें, सियासी हलचल भी हुईं तेज

PM Modi Pics at Kanpur: उन्होंने कहा कि आज की तारीख में डबल इंजन की सरकार आम जनता से जुड़े मसलों को लेकर प्रतिबद्ध है। ध्यान रहे कि कुछ माह बाद प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम योगी का कानपुर दौरा कई मायनों में खास चर्चा में है।

नई दिल्ली। भला हर्फों की दुनिया में मशगूल रहने वाले कहां तस्वीरों की कुव्वत से वाकिफ होते हैं। उन्हें कहां पता कि कैसे महज चंद किरदारों में सिमटी एक छोटी-सी तस्वीर बेशुमार हर्फों के कहर को फीका कर दिया करती है। उन्हें कहां पता कि जींवतता का साक्षी बनीं तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोला करती है। उन्हें कहां पता कि तस्वीरों की कशिश इंसान को किसी मसले पर एतबार करने के लिए मजबूर कर दिया करती है। अब जब बात तस्वीरों की हो रही है, तो आप समझ ही गए होंगे कि मसला कुछ जरूर तस्वीरों से जुड़ा है, इसलिए इतनी देर से तस्वीरों के नाम की भूमिका रचाई जा रही है। जी हां… बिल्कुल…अगर आप ऐसा ही कुछ समझ रहे  हैं…तो बिल्कुल ठीक ही समझ रहे हैं… इस रिपोर्ट में हम आपको पीएम मोदी के कानपुर दौरे से जुड़ी कुछ ऐसी ही मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जहां आपको उनका आम जनमानस के प्रति आत्मीयता से परिपूर्ण स्नेह देखने को मिलेगा। जहां आपको उनका आम जनमानस के प्रति परवाह देखने को मिलेगा।

pm modi 4

चलिए हम आपको प्रधानमंत्री के कानपुर दौरे के दौरान की तस्वीरों से रूबरू कराएं, लेकिन उससे पहले आप यह जान लीजिए कि आज पीएम मोदी ने अपने सियासी सहयोगी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग कानपुर मेट्रो स्टेशन के लिए 11 हजार करोड़ रूपए के मेट्रो प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।

pm modi 1

बता दें कि इस मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 32 किलोमीटर है। इस मौके पर पीएम मोदी और सीएम योगी ने नवनिर्मित मेट्रो स्टेशन से सफर भी किया। इस दौरान उन्होंने सफर करते हुए आम जनमानस के अभिवादन को स्वीकार किया। कभी पैदल चलते हुए, तो कभी मेट्रो से सफर करते हुए जनता द्वारा दिए जा रहे स्नेह को सहर्ष स्वीकार किया।

pm modi 3

इस दौरान कई मौके ऐसे भी आए जब लोग अपने घरों की मुंडेरो पर खड़े होकर पीएम मोदी का अभिवादन करते हुए नजर आ रहे थे। पीएम मोदी ने उन सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया है। आमतौर पर देखा जाता है कि जब कभी पीएम मोदी किसी सार्वजनिक कार्यक्रम या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी समारोह में शिरकत करते हैं, उनके चाहने वाले लोगों के बीच उनकी महज एक झलक देखने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच जाती है।

pm modi

वहीं,  पीएम मोदी भी किसी का दिल दुखाए बिना सभी से मुखातिब होते हैं। कई बार सार्वजनिक प्रोटोकॉल को भी तोड़ने से गुरेज नहीं करते हैं। उनकी यही आदत इस बात को बयां करने के लिए पर्याप्त है कि वे आम जनमानस से आपार स्नेह करते हैं व उनसे जुड़े मसले को लेकर संवेदनशील रहते हैं। वहीं, उन्होंने इस मौके पर कानपुर मेट्रो परियोजना का शुभारंभ करते हुए प्रदेश की पूर्व सरकार को भी निशाने पर लिया ।

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में डबल इंजन की सरकार आम जनता से जुड़े मसलों को लेकर प्रतिबद्ध है। ध्यान रहे कि कुछ माह बाद प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम योगी का कानपुर दौरा कई मायनों में खासा चर्चा में है। इससे पहले पीएम मोदी और सीएम योगी की जुगलबंदी पूर्वांचल समेत प्रदेश के कई भूभागों में देखी जा रही है।