newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine को लेकर प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे मुख्यमंत्रियों संग संवाद

Corona Vaccine Dry Run: कोरोनावायरस (Coronavirus) महासंकट के बीच केंद्र सरकार ने देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी। दरअसल देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 से शुरू हो रहा है। अभियान के पहले चरण में प्राथमिकता समूह वाले 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) महासंकट के बीच केंद्र सरकार ने देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी। दरअसल देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 से शुरू हो रहा है। अभियान के पहले चरण में प्राथमिकता समूह वाले 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इन सबके बीच कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। सोमवार शाम को 4 बजे यह बैठक होगी। इस दौरान पीएम मोदी, राज्यों के वैक्सीनेशन से जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण के लिए राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य सचिव के अलावा दूसरे अधिकारियों ने भाग लिया।  इस समीक्षा बैठक के बाद वैक्सीनेशन की तारीख तय की गई।

आपको बता दें कि हाल ही में दवा नियामक ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत में बनी स्वदेशी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की मंजूरी दे दी है। डीसीजीआई ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड (COVISHIELD) को आपात प्रयोग की मंजूरी दी है।