नई दिल्ली। इन दिनों पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर खासा सुर्खियों में है। इश्क में सरहद पार कर हिंदुस्तान आई सीमा ने नेपाल में सचिन से शादी की। सीमा का कहना है कि उसने नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में सचिन संग शादी, लेकिन मंदिर के पुजारी ने कहा कि इस मंदिर में शादी होती ही नहीं है। जिसके बाद सीमा की शादी को लेकर सवाल खड़े हुए। हालांकि, बाद में सीमा और सचिन की शादी से संबंधित तस्वीरें भी सामने आईं, लेकिन मामला अभी पेचीदा बना हुआ है। बीते दिनों सीमा हैदर से एटीएस ने दो दिनी पूछताछ भी की थी, ताकि मामले की असल सच्चाई सामने आ सकें, लेकिन सीमा ने कोई खास जानकारी नहीं दी है, सिर्फ इतना ही कह रही है कि अब अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया, तो उसे वहां के लोग मार देंगे, क्योंकि वो सचिन को पाने की खातिर हिंदू धर्म अपना चुकी है।
वहीं, एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा ने बताया कि अगर उसे भारत सरकार ने पाकिस्तान भेजा तो वो लोग उसे मार देंगे, क्योंकि वो बलूच इलाके से है, जहां महिलाओं की दुर्गति अपने चरम पर है। बलूच समुदाय में महिलाओं को कुछ नहीं समझा जाता हैृ, लिहाजा मेरी भारत सरकार से गुजारिश है कि मुझे भारत में रहने दिया जाए। वहीं, खुद के अंग्रेजी बोलने पर सीमा ने कहा कि लोग मेरी अंग्रेजी बोलने पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन आज की तारीख में तो अनपढ़ गवार लोग भी थोड़ी बहुत अंग्रेजी बोलना जानते हैं। भला मेरी अंग्रेजी को क्यों लोग शक के चश्मे से देख रहे हैं।
वहीं, जब सीमा से पाकिस्तानी एजेंट होने पर सवाल किया गया, तो इस पर सीमा ने कहा कि वो पाकिस्तानी एजेंट नहीं है, वो सिर्फ और सिर्फ सचिन के प्यार में ही यहां आई। बहरहाल, एटीएस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब जांच मुकम्मल होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि पूरे मामले में आगामी दिनों में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है।