newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider Case: गले में मंगलसूत्र, माथे में सिंदूर, सामने आई सीमा हैदर-सचिन की शादी की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो

Seema Haider Case: फोटो में सीमा हैदर शादी के जोड़े में दिख रही है, वहीं सचिन कोट पैंट में नजर आ रहा है। इसके साथ ही दोनों एक दूसरे को जयमाला पहना रहे है। फोटो में सीमा हैदर माथे में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र भी धारण करते हुए नजर आ रही है।

नई दिल्ली। सरहद पार कर हिंदुस्तान आई सीमा हैदर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाई हुई है। लोगों की जुबां पर सचिन और सीमा के लव स्टोरी छाई हुई है। पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से सीमा हैदर ने भारत में एंट्री की है। इसको लेकर केंद्रीय एजेंसियां और एटीएस लगातार सीमा पर शिकंजा कसी हुई है। एटीएस ने सीमा, सचिन और उसके परिवारों से तीन दिन लगातार पूछताछ भी की। इस पूछताछ में सीमा हैदर को लेकर कई अहम खुलासे हुए। इस पूछताछ में सीमा हैदर ने अपनी शादी को लेकर भी चौंकाने वाले दांवे किए। जिसको लेकर अब सचिन और सीमा की शादी का विवाद गरमा गया है। बता दें कि सीमा हैदर ने बताया है कि उसने सचिन से शादी नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में की। इसी बीच अब सीमा हैदर और सचिन मीणा की शादी की पहली ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सामने आई है।

इन फोटो में सीमा हैदर शादी के जोड़े में दिख रही है, वहीं सचिन कोट पैंट में नजर आ रहा है। इसके साथ ही दोनों एक दूसरे को जयमाला पहना रहे है। फोटो में सीमा हैदर माथे में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र भी धारण करते हुए नजर आ रही है।

फोटो में सीमा हैदर सचिन के पैर छूते हुए भी दिख रही है। फोटो देखकर साफ है कि पाकिस्तानी सीमा हैदर ने ग्रेटर नोएडा के सचिन से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की है। इसके अलावा फोटो में सीमा हैदर और सचिन के साथ चार बच्चे भी दिखाई दे रहे है। ज्ञात हो कि सीमा के पहले पति का नाम गुलाब हैदर है। दोनों के चार बच्चे भी है। हालांकि शादी के कुछ सालों बाद सीमा ने गुलाब से तलाक ले लिया था।

बता दें कि लगातार सचिन और सीमा हैदर की शादी के सबूत मांगे जा रहे थे। इसी बीच आज दोनों की शादी की फोटो सामने आई। हालांकि दोनों की शादी की ये फोटो कहां की है। इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन इन फोटो से साफ है कि सीमा और सचिन ने नेपाल के एक मंदिर में शादी नहीं की। सोशल मीडिया पर सचिन-सीमा की शादी की फोटो भी वायरल हो रही है। खबरों के मुताबिक सीमा और सचिन ने एटीएस को पूछताछ के वक्त अपनी शादी के सबूत के तौर पर यही तस्वीर दिखाई थी।