newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Milind Deora: ‘कांग्रेस नेता ने फोन कर राहुल गांधी की यात्रा के दिन पार्टी न छोड़ने को कहा था’, मिलिंद देवड़ा बोले- इस बात से हुई पीड़ा तो शिवसेना में जाने का इरादा और मजबूत हुआ

Milind Deora: मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया था। जयराम रमेश ने कहा था कि मिलिंद के पार्टी छोड़ने की टाइमिंग मोदी ने तय करवाई है। फिर बीजेपी ने राहुल गांधी पर न्याय यात्रा को लेकर निशाना साधा था।

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवड़ा ने 14 जनवरी को कांग्रेस छोड़ दी थी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्वॉइन कर ली थी। मिलिंद देवड़ा ने शिवसेना ज्वॉइन करने के बाद बताया था कि अपने परिवार का 55 साल पुराना कांग्रेस का साथ उन्होंने क्यों तोड़ा। मिलिंद देवड़ा ने ये भी कहा था कि कांग्रेस में अब सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज का विरोध ही होता है और वो इस राजनीति की जगह विकास वाली राजनीति का हिस्सा बनना चाहते थे। अब मिलिंद देवड़ा ने एक और बड़ा खुलासा किया है। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से खास इंटरव्यू में मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस से अपनी विदाई और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मेल के बारे में जानकारी साझा की है।

मिलिंद देवड़ा ने बताया कि 14 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हो रही थी। ऐसे में जब उनके कांग्रेस छोड़ने की अटकलें पहले लगने लगीं, तो कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने फोन किया था। मिलिंद देवड़ा ने बताया कि कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने उनसे पार्टी में बने रहने के लिए कुछ नहीं कहा, बल्कि ये कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के दिन वो कांग्रेस न छोड़ें। मिलिंद देवड़ा के मुताबिक इस कांग्रेस नेता का फोन आने के बाद पार्टी छोड़ने के उनके इरादे ने और मजबूती हासिल की और आखिरकार उन्होंने उसी दिन कांग्रेस को अलविदा कह दिया। मिलिंद देवड़ा ने ये भी बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के फोन से उनको काफी पीड़ा भी हुई।

Jairam Ramesh
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मिलिंद देवड़ा के पार्टी छोड़ने की टाइमिंग को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया था।

बता दें कि मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस छोड़ने पर पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिया था। जयराम रमेश ने कहा था कि मिलिंद के पार्टी छोड़ने की टाइमिंग मोदी ने तय करवाई है। वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि मिलिंद देवड़ा के जाने से महाराष्ट्र में कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा। इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया था और कहा था कि न्याय यात्रा निकालने से पहले राहुल को कांग्रेस के नेताओं को न्याय देना चाहिए। अब मिलिंद के ताजा खुलासे से इस मामले में सियासत और गरमाने के आसार बन सकते हैं।