
नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Hatyakand) में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस को शाइस्ता की मददगार महिला का पता चला है जिसका नाम मुंडी पासी है। मुंडी पासी की फोटो सामने आ चुकी है। पुलिस को लेडी डॉन की फोटो सर्च ऑपरेशन के दौरान हाथ लगी। जिसके बाद उमेश पाल में शामिल मिस्ट्री औरत का चेहरा बेनकाब हो गया है। बताया जा रहा है कि ये वही महिला है जिसने उमेश पाल की हत्या से साबरमती जेल में माफिया अतीक से मुलाकात की थी। जिसके बाद जांच में नाम सामने आया था कि मुंडी पासी अतीक अहमद की मदद कर सकती है। तभी से वो फरार थी। इसी बीच अब इस मामले में पहली बार मुंडी पासी मीडिया के सामने आई है। मुंडी पासी ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी के मदद के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। मुंडी पासी ने माफिया अतीक को अपना दुश्मन बताया है।
पासी ने कहा कि मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है। उसने ये भी कहा कि मैं खुद पुलिस के सामने जाऊंगी। मुंडी पासी ने मीडिया से कहा कि अतीक अहमद ने मेरे भाई को मरवाया है। मेरे भाई की लाश भी नहीं मिली। मैं बहुत छोटी थी। शाइस्ता को मदद करने के आरोपों को पासी ने फर्जी बताया। मुंडी पासी ने कहा मैं कोई गैंगस्टर नहीं हूं। शाइस्ता से मेरी मुलाकात चौराहे पर हुई थी। मुंडी अतीक अहमद से खुद दुश्मनी है। शाइस्ता से मेरा कोई लेना-देना नहीं है।
मैं पुलिस के पास खुद जाऊंगी- मुंडी पासी
ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता @simerchawla20#AtiqueAhmed #umeshpalhatyakand #ATVideo | Sayeed Ansari pic.twitter.com/8z3yNgDwGk— AajTak (@aajtak) May 1, 2023
हालांकि मुंडी पासी पर माफिया की पत्नी के मदद करने के आरोप भी लग चुके है। उस पर आरोप है कि मुसीबत की घड़ी में मुंडी पासी को फरार होने में मदद की थी। लेकिन अब वो खुद मीडिया के सामने आकर इन आरोपों पर कन्नी काट रही है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता अभी तक पुलिस के शिकंजे से दूर है। पुलिस शाइस्ता की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अलग-अलग जगहों पर दाबिश दे रही है।