newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shashi Tharoor: भुट्टो के बयान पर भड़के शशि थरूर, पाक को दिया कड़ा पैगाम, कहा– पहले तो…

Shashi Tharoor: थरूर ने ने यह बात बघेल के ट्लीट को रिट्वीट करते हुए कहा है। ध्यान रहे, इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी पर कहा था कि हमारे प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी करने की क्या हैसियत तुम्हारी?

नई दिल्ली। अभी जिस खबर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, वो आपके लिए और हमारे लिए तो मात्र खबर ही है, लेकिन उस पड़ोसी पाकिस्तान के लिए यह महज एक खबर नहीं, बल्कि वो पैगाम है, जिसे उसे अब आत्मसात कर लेना चाहिए। अगर नहीं किया तो वो दिन दूर नहीं, जब वैश्विक फलक पर पाक अलग-थलग पड़ जाएगा। वैसे भी आज की तारीख में पाकिस्तान अपनी ओछी हरकत की वजह से किसी को भी मुंह दिखाने लायक तो नहीं रह गया है। बीते दिनों जिस तरह उसके विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है, उसे लेकर बीजेपी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस ने भी पाकिस्तानी विदेश मंत्री को जमकर फटकार लगाई है और लगे हाथों उसे अपने हद में रहने की भी हिदायत दे दी है, जो कि पाकिस्तान के लिए भी एक कड़ा संदेश है कि बेशक भारतीय चौहदी में विपक्षी दल होने के नाते हमारे बीच पारस्परिक वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अगर कोई बाहरी तत्व हमारी राष्ट्रीय अस्मिता पर प्रहार करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। अब चाहे वो पाकिस्तान हो या कोई और।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भुट्टो के बयान का कड़ा प्रतिकार किया है। उन्होंने पाकिस्तान को अपनी निर्धारित सीमाओं में रहने की हिदायत दे दी है। थरूर ने ट्वीट कर कहा कि “जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए खड़े होने की बात आती है, तो हम सब एक हैं। हमारे दुश्मनों और शुभचिंतकों को यह समझने की सलाह दी जाएगी कि भारत में जब हमारे देश का स्वाभिमान शामिल होता है, तो राजनीति बंद हो जाती है।”

ध्यान रहे थरूर ने ने यह बात बघेल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा है। इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी पर कहा था कि हमारे प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी करने की क्या हैसियत तुम्हारी? भारत के प्रधानमंत्री के खिलाफ एक भी अनर्गल टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी, यह बहुत अच्छे से जान लें जिसे अब थरूर ने रिट्वीट किया है, तो इस तरह से पाकिस्तान को अब एक बात जान लेनी चाहिए कि अगर उसने हिंदुस्तान की अस्मिता पर प्रहार करने की कोशिश की तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।

भुट्टो ने क्या कहा था

गौरतलब है कि गत दिनों संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दे को उठाने को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान की जमकर लताड़ लगाई थी। उन्होंने पाकिस्तान से दो टूक कह दिया था कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और इस पर पाकिस्तान को बोलने की दरकार नहीं है। जिसके बाद बिलावल भुट्टो ने अपने मानसिक दिवालियापन का परिचय देते हुए पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी थी, जिसमें भुट्टो ने पीएम मोदी की तुलना ओसामा बिन लादेन से कर दी थी और प्रधानमंत्री को गुजरात का कसाई बताया था, जिसे लेकर भारत में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ।

पाकिस्तान से माफी की मांग की गई है। गत दिनों बीजेपी ने पाकिस्तान उच्चायुक्त के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया था। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम