newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shiv Sena UBT Leader Threatens Rahul Gandhi : शिवसेना यूबीटी नेता ने राहुल गांधी के मुंह पर कालिख पोतने की दी धमकी

Shiv Sena UBT Leader Threatens Rahul Gandhi : राहुल गांधी के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को माफी वीर कहने के मामले में अब महाराष्ट्र में विपक्ष के महाविकास अघाड़ी गठबंधन में ही कांग्रेस सांसद का विरोध होने लगा है। शिवसेना यूबीटी के नासिक की शहरी इकाई के उपाध्यक्ष बाला दराडे ने राहुल गांधी पर भड़ास निकाली है।

नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी के एक नेता ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के मुंह पर कालिख पोतने की धमकी है। राहुल गांधी के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को माफी वीर कहने के मामले में अब महाराष्ट्र में विपक्ष के महाविकास अघाड़ी गठबंधन में ही कांग्रेस सांसद का विरोध होने लगा है। शिवसेना यूबीटी के नासिक की शहरी इकाई के उपाध्यक्ष बाला दराडे ने कहा है कि स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर राहुल गांधी ने जो अपमानजनक टिप्पणी की है उसके लिए उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। यूबीटी नेता का कहना है कि महाविकास अघाड़ी का भविष्य चाहे जो भी हो, हम वीर सावरकर का अपमान करने वाले किसी शख्स को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बाला दराडे ने कहा कि जब राहुल गांधी नासिक आएंगे तो हम उनका मुंह काला करके भेजेंगे और अगर ऐसा ना कर पाए तो उनके काफिले पर पथराव करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से हमारी भावनाओं को ठेस पहुंची है। हमें गर्व है कि हम वीर सावरकर की धरती पर रहते हैं। हालांकि शिवसेना यूबीटी की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने कहा कि बाला दराडे ने जो बयान दिया है ये उनकी निजी राय है। उनके बयान का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने शिवसेना यूबीटी के नेता की धमकी पर पलटवार किया है।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि बाबा दराडे की धमकी कायराना है। राहुल गांधी की दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी और उनके पिता स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश के लिए अपनी जान दे दी, कांग्रेस और पार्टी नेतृत्व ऐसी कायराना धमकियों से डरने वाला नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ जो भी कहा वो ऐतिहासिक संदर्भ हैं। इसमें कुछ भी अपमानजनक नहीं है। आपको बता दें कि राहुल गांधी पर वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में मानहानि मुकदमा भी किया गया है। राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट फटकार भी लगा चुका है।