newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भतीजे अखिलेश से चाचा शिवपाल ने मांगा मिलने का समय लेकिन नहीं मिला कोई रिस्पांस, छलका दर्द, कही ये बात

Shivpal-Akhilesh: भतीजे को आशीर्वाद देने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि चाचा शब्द में आत्मीयता है। हर कोई चाहेगा आशीर्वाद देना। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि समान विचारधारा वाले सभी सेक्यूलर दल एकसाथ आएं और विजयी हों।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होने है। ऐसे में तमाम राजनीति दलों के बीच नए समीकरण बिठाने की तैयारी चल रही है। वहीं इस बार होने वाले यूपी चुनाव में लोगों की नजर दो धड़े में बंटे मुलायम परिवार पर भी है। दरअसल मुलायम परिवार से अलग राह पर निकले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल ने अपनी नई पार्टी(प्रगतिशील समाजवादी पार्टी) बनाई है। ऐसे में सवाल खड़े हुए हैं कि आखिर आगामी चुनाव में क्या वो समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ेंगे या अकेले। इसको लेकर शुक्रवार को शिवपाल यादव ने अपना दर्द बयां किया। शिवपाल ने कहा कि बीते समय में अखिलेश यादव से मिलने के लिए उन्होंने कई बार समय मांगा लेकिन अखिलेश की तरफ से उन्हें समय नहीं दिया गया। इसको लेकर शिवपाल ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की मंशा हमेशा परिवार को आगे लेकर चलने की रही, उसके बाद गांव को और फिर समाजवादी पार्टी को भी उन्होंने अपना एक परिवार माना। इसी मन के साथ वो सबको साथ लेकर चले।

mulayam akhilesh shivpal

उन्होंने कहा कि, नेताजी ने दुश्मनों को भी गले लगाया और आगे बढ़ते रहे। अपने भतीजे (अखिलेश) से भी मैं उसी राह पर चलने की मंशा रखता हूं, ऐसे में मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमने कई बार, बीते समय-समय में अखिलेश यादव से मुलाकात का समय मांगा लेकिन उनकी तरफ से समय अब तक मिल पाया है। शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी की बात मानी जाती तो प्रदेश में तस्वीर कुछ और होती।

वहीं भतीजे को आशीर्वाद देने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि चाचा शब्द में आत्मीयता है। हर कोई चाहेगा आशीर्वाद देना। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि समान विचारधारा वाले सभी सेक्यूलर दल एकसाथ आएं और विजयी हों। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही मेरी पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता है। भाजपा सरकार को शिवपाल ने हर मोर्चे पर फेल बताया। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर अब राजनीति नहीं, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर होगी।

Shivpal Yadav

बता दें कि शिवपाल द्वारा लगाए गए अखिलेश यादव पर आरोपों पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा कि, अभी चाचा से मुलाकात नहीं, क्योंकि बीच-बीच में वो मुख्यमंत्री जी की तारीफ कर देते हैं।