newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, ‘मध्य प्रदेश की सरकारी नौकरियां-मध्य प्रदेश के लोगों को’

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। दरअसल शिवराज सरकार ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश सरकार की सभी नौकरियां अब मध्य प्रदेश का डोमिसाइल रखने वालों के लिए आरक्षित होंगी।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। दरअसल शिवराज सरकार ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश सरकार की सभी नौकरियां अब एमपी डोमिसाइल रखने वालों के लिए आरक्षित होंगी। सीएम शिवराज सिंह ने खुद इसका ऐलान किया है।

CM Shivraj Singh Chouhan

मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला किया है कि मध्य प्रदेश की शासकीय नौकरियां अब सिर्फ राज्य के बच्चों को ही दी जाएगी। इसके लिए हम आवश्यक कानूनी प्रावधान कर रहे हैं।

वहीं, शिवराज सिंह ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने 15 अगस्त 2020 के अपने संबोधन में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

shivraj singh chauhan new

गौरतलब है कि राज्य की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। विधानसभा उपचुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान कई लोकलुभावन ऐलान कर रहे हैं। इससे पहले सीएम शिवराज ने ऐलान किया था कि आदिवासियों को साहुकारों के चुंगल के बचाने के लिए हम नया कानून ला रहे हैं।