शिवराज सिंह का दावा- सिंधिया पर जानलेवा हमले का प्रयास, काफिले पर किया गया पथराव
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने आरोप लगाया है, “सिधिया पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की। पत्थर बरसाए गए, गाड़ी के पास आकर गाड़ी पर चढ़ने और उसे रोकने के प्रयास किए गए। बमुश्किल अपनी जान बचाकर चालक ने गाड़ी को निकाला।”
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमले की कोशिश का आरोप लगाया है। राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन भरने के बाद शुक्रवार की रात को सिंधिया हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे तभी उनके काफिले को कुछ लोगों ने रोकने की कोशिश की और काले झंडे दिखाए।
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने आरोप लगाया है, “सिधिया पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया। उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की। पत्थर बरसाए गए, गाड़ी के पास आकर गाड़ी पर चढ़ने और उसे रोकने के प्रयास किए गए। बमुश्किल अपनी जान बचाकर चालक ने गाड़ी को निकाला।”
शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ने का आरोप लगाते हुए आगे कहा, “जब सिंधिया पर जानलेवा हमला हो सकता है, तो सहज ही कल्पना की जा सकती है कि स्थिति कितनी भयावह है। ऐसी सरकार जो बहुमत खो चुकी है, क्या बौखलाहट में ऐसे हमले करा रही है, इस हमले की घोर निंदा करता हूं और मांग करता हूं कि घटना की जांच कर जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा न जाए।”
Former Madhya Pradesh CM & BJP leader Shivraj Singh Chouhan: When such an incident can happen to Jyotiraditya Scindia, one can imagine how bad is the situation in the State. Is the govt which has lost the majority behind this? I demand an investigation into the incident. https://t.co/r7inYA2jxk
— ANI (@ANI) March 13, 2020
ज्ञात हो कि सिंधिया ने पिछले दिनों ही कांग्रेस का साथ छेाड़कर भाजपा का दामन थामा है और भाजपा ने उन्हें राज्यसभा सदस्य का उम्मीदवार बनाया है। सिंधिया ने शुक्रवार को भोपाल से नामांकन भरने के बाद हवाई जहाज से दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डे की अेार जा रहे थे तभी उनके खिलाफ कमला पार्क क्षेत्र में प्रदर्शन किया गया।