newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP Cabinet: चुनाव से पहले शिवराज की बड़ी चाल, आज शाम करेंगे कैबिनेट विस्तार, यह तीन मंत्री लेंगे पद की शपथ

MP Cabinet: जानकारी के लिए एक आपको बता दें कि विधायकों में गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से 7वीं बार के विधायक चुने गए हैं। वे 1985, 1990, 1993 और 2003 में विधायक चुने गए। विधानसभा की कई समितियों के सदस्य और सभापति रह चुके हैं।

नई दिल्ली। आगामी राज्य विधानसभा चुनावों की की तैयारी में जुटी शिवराज सरकार आज शाम 7 बजे कैबिनेट विस्तार कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर बिसेन और राहुल लोधी bhn को मंत्री बनाए जाने की संभावना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की, जिसके बाद कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई। फिलहाल शिवराज कैबिनेट में तीन मंत्री पद खाली हैं। ऐसी अटकलें हैं कि मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि, कैबिनेट में शामिल होने वालों के नामों को लेकर बीजेपी या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

 

इन नामों को लेकर चर्चाएं तेज

शिवराज कैबिनेट में भावी मंत्री पद के लिए गौरीशंकर बिसेन, राजेंद्र शुक्ला और राहुल लोधी के नाम पर विचार किया जा रहा है। जालम सिंह का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी टीकमगढ़ के खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने हैं। कैबिनेट में शामिल करने के लिए जिन नामों पर चर्चा चल रही है, उनमें सरकार के प्रमुख समर्थक ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से अनुपस्थित हैं।मध्य प्रदेश में चुनावों से पहले राजनीतिक परिदृश्य विकसित होने के साथ-साथ मंत्रिमंडल में संभावित सदस्यों के नामों को लेकर चर्चा दिलचस्पी और जिज्ञासा को बढ़ा रही है।

cm shivraj 12

जानकारी के लिए एक आपको बता दें कि विधायकों में गौरीशंकर बिसेन बालाघाट से 7वीं बार के विधायक चुने गए हैं। वे 1985, 1990, 1993 और 2003 में विधायक चुने गए। विधानसभा की कई समितियों के सदस्य और सभापति रह चुके हैं। राजेंद्र शुक्ला रीवा सीट से चार बार विधायक चुने गए हैं। वे विंध्य इलाके में बीजेपी के बड़े फेस की तरह पहचान बना चुके हैं। शुक्ल पहली बार 2003 में विधायक के तौर पर चुनकर मध्य प्रदेश विधानसभा भेजे गए थे।