newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गाजीपुर आने से पहले संजय राउत का ट्वीट, लिखी गलत स्पेलिंग तो लोगों ने कर दी जमकर खिंचाई

Farmers Protest: शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत (Shivsena Leader Sanjay Raut) मंगलवार दोपहर को एक बजे गाजीपुर पहुंचेंगे। संजय राउत ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से दी है। 

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से किसानों का प्रदर्शन जारी है। दिल्‍ली के सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्‍या में किसान डटे हुए हैं। प्रदर्शनकारी किसानों की मांग है कि जब तक ये कानून वापस नहीं होंगे। वे यह आंदोलन नहीं खत्‍म करेंगे। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का धरना स्थलों पर आने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में अब शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत (Shivsena Leader Sanjay Raut) मंगलवार दोपहर को एक बजे गाजीपुर पहुंचेंगे। संजय राउत ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से दी है।

Farmers protest

संजय राउत ने कहा, ‘किसान आंदोलन जिंदाबाद। मैं आज आंदोलनरत किसानों से मिलने के लिए दोपहर एक बजे गाजीपुर जाऊंगा। जय जवान, जय किसान।’

लोगों ने लगाई संजय राउत की जमकर क्लास

हालांकि इस ट्वीट में शिवसेना नेता संजय राउत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। दरअसल ट्वीट में संजय राउत जिंदाबाद की गलत स्पेलिंग लिख बैठे। जिसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर उनकी जमकर क्लास लगा डाली। दीपक कुमार नाम के एक यूजर ने संजय राउत पर तंज कसते हुए लिखा, जिंदाबाद लिखा सीख लो पहले राउत साहब।

किसान आंदोलन को लेकर संजय राउत ने केंद्र पर बोला हमला, लोगों ने ऐसे कर दी फजीहत

इससे पहले किसानों के प्रदर्शन को लेकर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का बयान सामने आया था। संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान आंदोलन विश्व को एक संदेश है। लाखों-करोड़ों किसान दिल्ली की सीमा पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन आप उन्हें आतंकवादी, खालिस्तानी बोलते हो। ये पूरे विश्व के किसानों का अपमान है।

संजय राउत ने आगे कहा कि, आप किसानों पर इतना बल प्रयोग कर रहे हो, आंसू गैस छोड़ रहे हो, लाठियां बरसा रहे हो, बंदूकें तान कर खड़े हो। अगर आप ये बल प्रयोग चीन की सीमा पर करते तो लद्दाख में चीनी नहीं घुसते।

हालांकि शिवसेना नेता संजय राउत के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए। यूजर्स ने संजय राउत के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी जमकर फजीहत कर डाली। एक यूजर ने शिवसेना नेता पर चुटकी लेते हुए लिखा, जिस हिसाब से राउत साहब के बयान आ रहे ये सब कहना गलत नहीं होगा कि अगली बार US President शिवसेना से होगा…!!