नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए है। वीर सावरकर पर दिए बयान के बाद अब राहुल के खिलाफ उद्धव ठाकरे (UBT) खेमा हमलावर हो गया है। पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने इस तौर पर कांग्रेस नेता पर जोरदार प्रहार किया है। इतना ही नहीं राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए बयान से इस कदर खफा हो गई है कि उद्धव गुट ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के डिनर पार्टी का भी बॉयकॉट करने का निर्णय कर दिया। शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि खड़गे के डिनर आयोजन पर कोई भी शिवसेना का नेता शामिल नहीं होगा। संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उद्धव ठाकरे गुट ने मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का निर्णय किया है।
एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष एकता को मजबूत करने के लिए आज डिनर का आयोजन किया। लेकिन राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए बयान से महाविकास अघाड़ी के बीच तकरार बढ़ते हुए दिखाई दे रही है। बता दें कि आज शाम 7.30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने विपक्षी दलों को डिनर पर बुलाया है। उद्धव ठाकरे खेमे ने कांग्रेस के इस डिनर से किनारा कर लिया है। इससे पहले उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मालेगांव में बीत दिन एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को चेताया था और कहा था कि वो वीर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उद्धव ठाकरे गुट ने आज मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है क्योंकि राहुल गांधी ने कहा था कि मैं सावरकर नहीं हूं, मैं गांधी हूं: ANI से संजय राउत
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/LElk607USn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2023
गौरतलब है कि मोदी सरनेम केस में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई दी। हालांकि उन्हें तुरंत जमानत भी दे दी गई। लेकिन सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता छीनी गई। वहींं सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी ने मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है। मेरा नाम गांधी है गांधी किसी से माफी नहीं मांगता।
#WATCH | “My name is not Savarkar, it is Gandhi and Gandhi never offers an apology,” says Rahul Gandhi during his press conference in Delhi pic.twitter.com/jPbgqXr19r
— ANI (@ANI) March 25, 2023