newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal Election: ममता बनर्जी को झटके पर झटका, क्या अब मिथुन चक्रवर्ती भी थामेंगे भाजपा का दामन?

West Bengal Election:भाजपा के बंगाल प्रभारी और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि क्या मिथुन चक्रवर्ती भाजपा का दामन थाम सकते हैं। क्या वह पीएम मोदी के जनसभा वाले मंच पर मौजूद रहेंगे तो उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के इस रैली में केवल पीएम होंगे और साथ में जनता होगी। इसमें कौन बड़ी हस्ती है कौन सामान्य जन है हम सभी सबका स्वागत करेंगे। चाहे वह मिथुन चक्रवर्ती ही क्यों ना हों।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा तो टीएमसी ने कर दी लेकिन फिर भी टीएमसी के खेमे में उथल-पुथल जारी है। एक तरफ पार्टी की तरफ से टिकट ना मिलने से नाराज नेता बवाल काट रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहले ही ममता बनर्जी को झटका देकर भाजपा का दामन थाम चुके हैं। राज्यसभा से टीएमसी के सांसद पद से हाल ही में इस्तीफा देनेवाले कद्दावर नेता और पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने भी आज भाजपा का दामन थाम लिया। इसके बाद अब मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। मिथुन चक्रवर्ती टीएमसी के कोटे से राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। अब खबर आ रही है कि मिथुन दा पीएम नरेंद्र मोदी की कोलकाता में होनेवाली 7 मार्च की रैली में मंच पर मौजूद रह सकते हैं।

mithun

भाजपा के बंगाल प्रभारी और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से जब पूछा गया कि क्या मिथुन चक्रवर्ती भाजपा का दामन थाम सकते हैं। क्या वह पीएम मोदी के जनसभा वाले मंच पर मौजूद रहेंगे तो उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री के इस रैली में केवल पीएम होंगे और साथ में जनता होगी। इसमें कौन बड़ी हस्ती है कौन सामान्य जन है हम सबका स्वागत करेंगे। चाहे वह मिथुन चक्रवर्ती ही क्यों ना हों।


कैलाश विजयवर्गीय ने इसके बाद मीडिया के द्वारा मिथुन चक्रवर्ती को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि उनकी फोन के जरिए मिथुन चक्रवर्ती से बात हुई है और उन्होंने पीएम से मिलने की इच्छा जताई है। उन्होंने आगे कहा कि मिथुन के पीएम की रैली में शामिल होने पर भी बात होगी। तभी यह बताया जा सकता है कि वह मंच पर होंगे या नहीं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मिथुन आज कोलकाता आने वाले हैं। मैं उनके साथ एक विस्तृत चर्चा के बाद ही बाकी बातों पर टिप्पणी कर पाऊंगा।


वहीं सूत्रों की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को कोलकाता में होनेवाली पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में मंच पर मौजूद रहेंगे और वहीं वह भाजपा में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। इससे पहले 16 फरवरी को मिथुन चक्रवर्ती ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी और तब से ही ये अटकलें तेज हो गई थी कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन तब मिथुन ने भाजपा में शामिल होने के अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि इस मुलाकात के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाएं।

वहीं इसके साथ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी की कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में होनेवाली रैली के मंच पर मिथुन चक्रवर्ती के अलावा अक्षय कुमार भी मौजूद रहेंगे।