नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन में भारतीय लोकतंत्र संदर्भ में दी गई अपनी टिप्पणी को लेकर संसद में सफाई पेश करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर अनुमति भी मांगी, लेकिन उन्हें अनुमति नहीं दी गई। बता दें कि स्पीकर ने कांग्रेस नेता के पत्र को खारिज कर दिया। इससे पहले राहुल ने प्रेसवार्ता में भी पत्रकारों से कहा था कि वे लंदन में दिए अपने बयान को लेकर संसद में अपनी बात रखना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि, ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। मैंने वही बातें विदेशी धरती पर कही है, जो आमतौर पर भारत में कहता हूं’। उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला, तो वो संसद में अपने बयान को लेकर स्पष्टिकरण देना चाहेंगे। लेकिन, लोकसभा स्पीकर ने उनकी अर्जी खारिज कर दी, जो कि कांग्रेस नेता के लिए एक बड़ा झटका है।
बता दें कि बीते दिनों ब्रिटेन में राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र के संदर्भ में कहा था कि भारत में मोदी सरकार के नेतृत्व में लोकतंत्र खत्म हो चुका है। न्यायपालिका की आजादी पर कुठाराघात किया जा रहा है। इसके अलावा मीडिया को भी अपनी बात कहने की इजाजत नहीं है। स्थिति काफी पेचीदा हो चुकी है। इतना ही नहीं, राहुल पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने की दिशा में यूरोपीय देशों से हस्तक्षेप की भी मांग की थी, लेकिन राहुल ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया था।
उनके ऊपर बीजेपी की तरफ से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं, बीजेपी राहुल से उनके बयान को लेकर माफी की मांग कर रही है, लेकिन कांग्रेस अपने नेता के बचाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है। कांग्रेस ने दो टूक कह दिया है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। उनके बयान को सिर्फ तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है। राहुल ने वही बातें कहीं हैं, जो कि वो देश में कहते हैं। वहीं, राहुल के इस बयान को लेकर बीजेपी की तरफ से भी तीखी प्रतिक्रिया आई है।
बता दें कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी को उनके बयान को लेकर आड़े हाथों ले चुके हैं। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत लोकतंत्र की जननी है, लेकिन कुछ लोग यह कहकर खुद का उपहास उड़ा रहे हैं कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। बहरहाल, वर्तमान में राहुल गांधी के बयान को लेकर भारतीय राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।