newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Murder Case: श्रद्धा ने 2020 में पुलिस से की थी आफताब की शिकायत, हत्या की जताई थी आशंका, पढ़िए ये चिट्ठी

आफताब पर आरोप है कि उसने इस साल 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी। फिर उसकी लाश के 35 टुकड़े किए। इन टुकड़ों को उसने महरौली के जंगल में फेंका। इसके अलावा लाश को काटने में इस्तेमाल किया गया चाकू और श्रद्धा का मोबाइल फोन गुरुग्राम में फेंका था।

नई दिल्ली। दिल्ली के सनसनीखेज श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला के खिलाफ पुलिस को एक और सबूत मिला है। ये सबूत एक शिकायती चिट्ठी है। श्रद्धा ने 23 नवंबर 2020 को मुंबई के तुलीज थाने में आफताब की शिकायत की थी। इस शिकायत में श्रद्धा ने बताया था कि आफताब ने उसे गला दबाकर मारने की कोशिश की। श्रद्धा वालकर ने ये भी बताया था कि आफताब उसके टुकड़े कर फेंकने की धमकी देता है। श्रद्धा की ये शिकायती चिट्ठी अब आफताब के खिलाफ हत्या के बड़े सबूत के तौर पर कोर्ट में पुलिस पेश करने वाली है।

shraddha walkar letter to police

श्रद्धा की इस चिट्ठी में लिखा है कि उसकी और आफताब की शादी जल्दी होने वाली है। आफताब के परिवार की भी इस शादी में रजामंदी है, लेकिन अब वो आफताब के साथ किसी सूरत में रहना नहीं चाहती। चिट्ठी में श्रद्धा ने आफताब के साथ रहने पर खुद की जान को खतरे का अंदेशा जताया है। श्रद्धा ने लिखा है कि अगर उसे कभी भी कुछ होता है, तो उसका जिम्मेदार आफताब पूनावाला ही होगा। इससे साफ है कि आफताब लगातार श्रद्धा वालकर को पीटता था और उसे जान से मारने की धमकी भी देता था।

murder accused aaftab poonawala

बता दें कि आफताब पर आरोप है कि उसने इस साल 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी। फिर उसकी लाश के 35 टुकड़े किए। इन टुकड़ों को उसने महरौली के जंगल में फेंका। इसके अलावा लाश को काटने में इस्तेमाल किया गया चाकू और श्रद्धा का मोबाइल फोन गुरुग्राम में फेंका था। पुलिस अब आफताब का पॉलीग्राफिक और नारको टेस्ट करा रही है। मंगलवार को खबर आई थी कि कोर्ट में आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने गुस्से में हत्या किया जाना बताया था। हालांकि, शाम को उसके वकील ने इस खबर का खंडन कर दिया था।