newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: चन्नी पर फिर बरसे सिद्धू, कहा- डंके की चोट पर कहूंगा, कांग्रेस माफिया राज की वजह से हारी

Punjab: बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी क्लास लगाई थी। सिद्धू ने बिना नाम लिए लिखा था कि,”मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, रेत के लिए नहीं। जमीन जिनके कब्जे में थी। रेत और शराब माफिया के हितों ने पंजाब को लूटा है।  या तो पंजाब रहेगा या फिर माफिया। मेरी लड़ाई जारी रहेगी।”

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में एक बार फिर कांग्रेस नेताओं की आपसी कलह एक बार फिर से खुलकर सामने आई है। पंजाब में चुनाव के बाद मिली करारी शिकस्त के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन राज्य में मिली हार के बाद से पार्टी के अंदर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच एक बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला है। इसके साथ ही सिद्धू ने चुनाव में मिली हार के पीछे का कारण माफिया राज बताया है। बता दें कि पहला मौका नहीं है जब सिंद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी नवजोत सिंह अवैध रेत खनन का मामला उजागर होने के बाद से लगातार चन्नी को खरी खोटी सुनाते रहे है।

sidhu and channi

वहीं अब नवजोत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ”कांग्रेस को नवीनीकरण करना होगा। डंके की चोट पर कहूंगा कि कांग्रेस 5 साल के माफिया राज की वजह से हारी। मैं इस माफिया राज के खिलाफ लड़ता रहा। यह लड़ाई सिस्टम के ख़िलाफ़ थी। कुछ लोगों का धंधा था, जो राज्य को दीमक की तरह खा रहा था। इसमें CM भी शामिल थे।”

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा चरणजीत सिंह चन्नी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी क्लास लगाई थी। सिद्धू ने बिना नाम लिए लिखा था कि,”मेरी लड़ाई पंजाब के लिए थी, रेत के लिए नहीं। जमीन जिनके कब्जे में थी। रेत और शराब माफिया के हितों ने पंजाब को लूटा है।  या तो पंजाब रहेगा या फिर माफिया। मेरी लड़ाई जारी रहेगी।”

गौरतलब है कि ईडी ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी से  एक कथित रेत खनन मामले से जुड़ी धनशोधन जांच के मामले में तकरीबन 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इसकी जानकारी खुद चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी थी।