newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: नए विवाद में ‘बागी’ नवजोत सिद्धू, हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी को भेजा लेटर बम

Punjab: पजांब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने अब सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं उन्होंने नवजोत सिंह को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेटर भी लिखा है। माना जा रहा है कि इस लेटर में हरीश चौधरी ने सिद्धू की शिकायत की है और उनके खिलाफ कार्रवाई का आह्वान भी किया है।

नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद से पार्टी के बाद अंदर लगातार बगावत सुर देखने को मिल रहे है। पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपनी पार्टी पर निशाना साध रहे है। वहीं अब कांग्रेस हाईकमान सिद्धू के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में है। ऐसा इसलिए क्योंकि पजांब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) ने अब सिद्धू के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। इतना ही नहीं उन्होंने नवजोत सिंह को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेटर भी लिखा है। माना जा रहा है कि इस लेटर में हरीश चौधरी ने सिद्धू की शिकायत की है और उनके खिलाफ कार्रवाई का आह्वान भी किया है।

Sidhu

हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे चिट्ठी में कहा, ”पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने नवजोत सिंह की पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में नोट लिखा है। नवंबर से लेकर अब तक राज्य में पार्टी का इंचार्ज होने के नाते मैंने भी पाया है कि सिद्धू लगातार कांग्रेस के फैसलों पर सवाल उठा रहे हैं। इसके अलावा नवजोत सिंह पर पार्टी के खिलाफ गलत माहौल तैयार करने की बात भी कही।”

बता दें कि सिद्धू को बीते साल पंजाब पीसीसी का प्रेसिडेंट बनाया गया था। इतना ही नहीं पंजाब विधानसभा चुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू को मुंह की खानी पड़ी थी। मगर बावजूद इसके वो अपनी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ बागी तेवर अपनाए हुए थे।