newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने बताया आंखों देखा हाल, बताया कैसे उनके बेटे को कुछ युवकों ने गोलियों से भूनकर उतारा था मौत के घाट

आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बकलौर सिंह ने कहा कि हत्या वाले दिन मूसेवाला अपने दो दोस्तों गुरप्रीत और गुरविंदर सिंह के साथ थार गाड़ी से बाहर निकला था। लेकिन, वो अपने साथ बुलेटप्रुफ गाड़ी और गनमैन लेकर नहीं गया था।

नई दिल्ली। बीते रविवार को पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब की राजनीति में उबाल आ चुका है। नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। कांग्रेस  समेत बीजेपी पंजाब की नवगठित आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने में मशगूल हो चुकी है। हालांकि, आप सरकार की तरफ से मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आप नेता संजय सिंह भी स्पष्ट कर चुके हैं कि ये समय राजनीति करने का नहीं है, अपितु दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का है और भगवंत मान की सरकार दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करेगी,  जो कि नजीर बनेगी। बहरहाल, जांच मुकम्मल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि अभी तक इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। उधर, उत्तराखंड से भी सिद्धू हत्या मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से एक शख्स के हत्यारा होने की बात कही जा रही है। बहरहाल, अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन, उससे पहले मूसेवाला के पिता ने म़ीडिया से मुखातिब होने के बाद बड़ा बयान दिया है। आइए, आगे हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बकलौर सिंह ने कहा कि हत्या वाले दिन मूसेवाला अपने दो दोस्तों गुरप्रीत और गुरविंदर सिंह के साथ थार गाड़ी से बाहर निकला था। लेकिन, वो अपने साथ बुलेटप्रुफ गाड़ी और गनमैन लेकर नहीं गया था। हालांकि, मैं उसके साथ दो सरकारी गनमैन लेकर गया था। मूसेवाला के पिता ने कहा कि मैंने रास्तों में कोरोला गाड़ी का अपने बेटे का पीछा करते हुए देखा था। जिसमें चार नौजवान सवार थे। जैसे ही मेरे बेटे की गाड़ी गांव के फिरनी में पुहंची तो एक सफेद रंग की गाड़ी उसका इंतजार कर रही थी। जिसमें चार नौजवान बैठे थे।

वहीं, जैसे ही मेरे बेटे की गाड़ी थार के बुलोरे गाड़ी के पास पहुंची तो उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। फायरिंग करने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मैंने मौके पर पहुंचकर शोर मचाना शुरू कर दिया। फिर वहां आए लोगों मेरे बेटे को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मसले की जांच कर रही है। अब ऐसी स्थिति में आगे चलकर यह पूरा मसला क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम