newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Smriti Irani On Rahul: ‘सुप्रीम कोर्ट में नाक रगड़ी और अब डरपोक न होने का कर रहे ढोंग’, स्मृति ईरानी का राहुल पर हमला

स्मृति ईरानी ने कहा कि 4 मई 2019 को राहुल गांधी ने एक पत्रिका को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की ताकत उनकी छवि है। इस छवि पर मैं प्रहार करता रहूंगा, जब तक कि वो नष्ट न हो जाए। उन्होंने राहुल के सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी का उदाहरण देकर ढोंगी भी बताया।

नई दिल्ली। राहुल गांधी के मामले में कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल रखा है। वहीं, बीजेपी भी राहुल और कांग्रेस पर लगातार पलटवार कर रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज सुबह राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा। स्मृति ईरानी ने मीडिया से कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य सिर्फ मोदी हैं। उसका ओबीसी से कुछ लेना-देना नहीं है। स्मृति ईरानी ने इस हमले के लिए राहुल गांधी के एक इंटरव्यू को आधार बनाया। उन्होंने कहा कि 4 मई 2019 को राहुल गांधी ने एक पत्रिका को इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी की ताकत उनकी छवि है। इस छवि पर मैं प्रहार करता रहूंगा, जब तक कि वो नष्ट न हो जाए। उन्होंने राहुल के सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी का उदाहरण देकर ढोंगी भी बताया।

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल ने पीएम मोदी की छवि को खराब करने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जनता का प्रेम और साथ मोदी के लिए कम नहीं कर सके। ईरानी ने आरोप लगाया कि मोदी के अपमान की कोशिश में राहुल ने पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान किया। ये पहली बार नहीं हुआ है कि कांग्रेस ने दलित या पिछड़ों का अपमान करने की कोशिश की। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब आदिवासी परिवार की द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं, तो कांग्रेस के सदस्य ने उनका अपमान किया। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की खुद को कथित तौर प डायन कहे जाने संबंधी बयान पर स्मृति ने कहा कि ये शब्द राहुल गांधी और संस्कार सोनिया के हैं। जब जुबान युवक कांग्रेस की है।

smriti Irani

स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी का मोदी के खिलाफ जहर उगलना देश के अपमान में बदल गया है। राहुल ने विदेश में भी झूठ बोला, देश में झूठ बोला, संसद में झूठ बोला। ये वो शख्स है, जिसने सुप्रीम कोर्ट के सामने नाक रगड़कर माफी मांगी और अब ढोंग करते हुए खुद के डरपोक न होने की बात कह रहे हैं। स्मृति ने कहा कि मोदी ने साफ कहा कि गांधी परिवार उनपर हमला कर सकता है, हमला राष्ट्र के बारे में नहीं बदलना चाहिए। उन्होंने राहुल को राजनीतिक हताशा वाला भी करार दिया।